force gurkha 5 door: launch date, price, review
force gurkha 5 door: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के नए आर्टिकल में जिसमे हम आपके लिए लेके आये है फ़ोर्स की आने वाली नईं SUV की जिसका नाम है force gurkha जिसमें खास यह रहने वाला है की इसबार force gurkha 5 door के साथ मार्केट में आने वाली है जो की काफी हद तक गोरखा गाड़ी के प्रशंसको के लिए दिलचस्प रहने वाला है।
आज के इस आर्टिकल में हम force gurkha 5 door को लेकर इसकी लॉन्चिंग डेट, कीमत और इसके फीचर्स को लेकर जानकारी साझा करेंगे।
Table of Contents
force gurkha 5 door launch date:
कंपनी की माने तो कंपनी ने force gurkha 5 door को लॉन्च करने की जो जानकारी बाहर निकलकर आई है उसके हिसाब से इसको 18 मई 2024 को लॉन्च किया जायेगा।
force gurkha 5 door price:
इस गाडी के 4 * 4 मॉडल की जो कीमत रहने वाली है वह 15 लाख रूपये रहने वाली है। इस कीमत में इस तरह की SUV गाडी मार्केट में आना अपने आप में महिंद्रा की थार को सीधे टक्कर देगी। फ़ोर्स की गोरखा अपने दमदार इंजन और मजबूत क्वॉलिटी के लिए जानी जाती है।
force gurkha 5 door mileage:
गोरखा के दमदार इंजन के साथ अगर बात करे इसके माइलेज की तो जो कंपनी द्वारा इसमें माइलेज बताया गया है उसके हिसाब से यह गाड़ी 17 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देगी।
फ़ोर्स gurkha 5 door review:
पुरानी जो फ़ोर्स की गोरखा थी उसमे 3 DOOR होने के साथ जो भी कमी थी उन सब को कंपनी ने इस बार force gurkha 5 door में दूर करने की कोशिश की है इसके साथ ही कम्पनी ने इसमें जो गोरखा का बॉडी सेफ है वो बिलकुल G – WAGAN की तरह नजर आती है एक तरह से समझे तो यह 15 लाख रूपये में G WEGAN वाली फीलिंग देती है।
फ़ोर्स gurkha 5 door intearior:
गाड़ी के इंटीरियर की बात करे तो इसमें इस बार कंपनी ने जो व्हील बेस था वो 3 डोर वाली गोरखा में 2400 MM था उसको बढ़ा के इस बार इसमें 2825 MM किया गया है।
पुराने डेशबोर्ड को बदलते हुए इसमें इस बार 7-इंच टचस्क्रीन वाला एक नया ऑल-ब्लैक डैश बोर्ड यूज़ किया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले प्राप्त करता है। काले डैशबोर्ड के बावजूद, इसमें विशाल ग्लास क्षेत्र का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण केबिन पहले से ज्यादा हवादार लगता है। ऊंची विंडशील्ड और खिड़कियाँ सामने की ओर दी गई है जिसकी वजह से आगे से बहुत रोशनी लाती हैं।
Read More…Mahindra XUV 3XO: Mahindra XUV 3XO शानदार xuv दमदार फीचर्स