NewsBima

Anasuya: ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड

May 26, 2024 | by ABHISHEK MAHAWAR

Anasuya ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड

Anasuya: कोलकत्ता की रहने वाली अभिनेत्री नाम अनसुइया सेन गुप्ता जिनके नाम अभी एक नया कीर्तिमान दर्ज हुआ है, जी हां हम बात कर रहे है कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की जिसमे अनसुइया सेन गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीता है और इस अवार्ड को जितने के साथ ही ये पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई है जिसने इस अवार्ड को अपने नाम किया है।

Anasuya Sengupta wins Cannes award:

बल्गेरियाई निर्देशक कॉन्स्टेटिन बोजानोव की हिंदी भाषा की फिल्म द शेमलेस की अभिनेत्री अनसुइया ने 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टन रिगार्ड कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया है इनसे पहले ये कीर्तिमान किसी भी भारतीय अभिनेत्री के नाम नहीं था। इस श्रेणी का टॉप अवार्ड जितने वाली यह पहली भारतीय कलाकार है। फिल्म को बल्गेरियाई फिल्म निर्माता कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने लिखा और निर्देशित किया है।

अनसुइया सेन गुप्ता ने अपना यह अवार्ड दुनियाभर में समलैंगिक समुदाई और हासिये पर रहने वाले अन्य समुदाओं को समर्पित किया है।

——————————————-Anasuya Sengupta wins Cannes award

अगर बात करे फिल्म द शेमलेस की कहानी की तो यह दिल्ली के दो सेक्स वर्कर्स के इर्द गिर्द बुनी गई है, जिनमे एक हातों एक पुलिस वाले का खून हो जाता है। फिल्म में अनसुइया सेन गुप्ता के आलावा ओमारा सेठी भी एक अहम् किरदार में नज़र आ रही है।

Alia Bhatt and Ranveer Singh cheer for Anasuya:

अपने विजयी क्षण के बारे में बात करते हुए, अनसूया ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि यह हो रहा है! लेकिन जब मैं लड़खड़ाते हुए मंच पर गयी और उन कलाकारों के साथ खड़ी हुई जिनकी मैं प्रशंसा करती हूं, मेरे नायक, तो उनके द्वारा इतनी प्रामाणिकता और प्रेम के साथ स्वागत किया जाना अजीब तरह से स्वाभाविक लगा। मैं मेरी कड़ी मेहनत को देखने के लिए जूरी का बहुत आभारी हूं।
“अपनी शानदार जीत के बाद, अनसूया सेनगुप्ता को आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर सहित कई उद्योग सहयोगियों से बधाई संदेश मिले।

Read More…Gurucharan Singh : तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा फेम लौटे अपने घर

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

RELATED POSTS

View all

view all