अजय देवगन और तब्‍बू की नई फिल्‍म Auron Mein Kahan Dum Tha का नया गाना हुआ रीलिज

अजय देवगन और तब्‍बू की नई फिल्‍म Auron Mein Kahan Dum Tha का नया गाना हुआ रीलिज

Auron Mein Kahan Dum Tha मूवी का दूसरा गाना ‘’तू’’ रीलिज हो चुका है जो कि दर्शकों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। यह गाना Zee Music Company के चैनल पर रीलिज किया गया है जिस पर एक दिन मे ही लगभग 75 लाख व्‍यूज आ चुके है।

यह गाना ‘मनोज मुंताशिर’ ने लिखा है वहीं ‘सुखविंदर सिंह’ और ‘जावेद अली’ ने गाया है। यह एक रोमांटिक गाना है जो कि अजय देवगन, तब्‍बू, शांतनू माहेश्‍वरी और साई मांजरेकर पर फिल्‍माया गाना है साथ ही इस गाने को Semi Lyrical रूप मे रीलिज किया गया है।

अजय देवगन और तब्‍बू की नई फिल्‍म Auron Mein Kahan Dum Tha का नया गाना हुआ रीलिज

Auron Mein Kahan Dum Tha Trailer

     ‘औरों मे कहां दम था’ के गाने ”तू” से पहले ट्रेलर पिछले हफ्ते NH Studios के यूट्यूब चैनल पर रीलिज किया जा चुका है जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया है। अब तक लगभग 5.5 करोड़ लोग यह ट्रेलर देख चुके है।

     इस मूवी का कंसेप्‍ट ‘लव स्‍टोरी’ पर आधारित है जिसमे मुख्‍य किरदार दो मर्डर की सजा काट कर जेल से बाहर आता है। फिल्‍म की स्‍टोरी के बारे मे ज्‍यादा कुछ रीवील नही किया गया है हालांकि अजय देवगन और तब्‍बू के एक्‍सप्रेशन दर्शकों को अपनी ओर खींचने मे कामयाब होते दिख रहे है। बॉलीवुड मे लव स्‍टोरी पर आधारित काफी फिल्‍मे बन चुकी है इसलिए यदि इस मूवी का कंसेप्‍ट कुछ अलग नही हुआ तो दर्शकों को यह पसंद नही आयेगी लेकिन निर्देशक ‘नीरज पांडे’ अलग-अलग लीग की फिल्‍मे बनाने के लिए मशहूर है इसलिए अपेक्षा की जा रही है कि फिल्‍म अच्‍छी ही होगी।   

Auron Mein Kahan Dum Tha Release Date

     यह फिल्‍म 5 जुलाई को सिनेमाघरों मे रीलिज की जायेगी। यह पहली बार नही है जब अजय देवगन और तब्‍बू की जोड़ी दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी हालही मे दोनो ‘’भोला’’ मे भी नजर आये थे।

Auron Mein Kahan Dum Tha Cast

     इस फिल्‍म के मुख्‍य किरदारों मे अजय देवगन, तब्‍बू, शांतनू माहेश्‍वरी, साई मांजरेकर, जिम्‍मी शेरगिल और पुष्‍पेन्‍द्र सिंह है।

Read More..House of Dragon Season 2 हुआ रीलिज हिन्‍दी मे भी उठा पायेगें लुत्‍फ इस बार

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *