Bad Newz Trailer: विक्‍की कौशल और एमी विर्क की तृप्ति धीमरी को लेकर हुई लड़ाई

Bad Newz Trailer: विक्‍की कौशल और एमी विर्क की तृप्ति धीमरी को लेकर हुई लड़ाई

     Bad Newz Trailer: बैड न्‍यूज का ट्रेलर यूट्यूब पर रीलिज किया जा चुका है जिसका काफी दिनों से दर्शकों को इंतजार था यह फिल्‍म Heteropaternal Superfecundation पर आधारित है। यह एक लव ट्रेंगल फिल्‍म होने वाली है जिसमे तृप्ति धीमरी के साथ विक्‍की कौशल और पंजाबी एक्‍टर एमी विर्क होगें।

     इस फिल्‍म मे एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गयी है जो कि प्रेग्‍नेंट है लेकिन उसे पता नही है कि बच्‍चे का बाप कौन है और पहले सीन मे नेहा धूपीया को वो यही कहती नजर भी आती है। फिल्‍म के ट्रेलर के Thumbnail मे  लिखा गया है ‘’बाप ट्रेलर’’, दरअसल इस फिल्‍म मे Heteropaternal Superfecundation केस को दिखाया गया है जिसमे दो एगस सेम साइकल मे फर्टीलाइज हो सकते है मतलब एक ही बच्‍चे के दो पिता हो सकते है।

     इसी केस को इस मूवी मे दर्शाया गया है जहां दोनो पिताओं के किरदार विक्‍की कौशल और एमी विर्क ने निभाये है वहीं मां का किरदार तृप्ति ने निभाया है।

     यह गंभीर विषय होने के साथ ही भारतीय समाज मे टैबू भी है लेकिन फिल्‍म मे इसको कॉमेडी के रूप मे दिखाया गया है। इंटरनेट पर इस फिल्‍म के ट्रेलर को काफी पंसद किया जा रहा है इसको अब तक लगभग 12 मिलियन लोग देख चुके है लेकिन फिल्‍म के सिनेमाघरों मे आने पर पता चलेगा कि लोग इसको पंसद करते है या नहीं।

     इस ट्रेलर पर मिल रही प्रतिक्रियाऐं भी मिश्रित है, कुछ लोग इसे रोमांचक और कॉमेडी तक सीमित रख रहे है जबकि कुछ लोग इसे फुहड़ और भद्दा भी बता रहे है।

Bad Newz Release Date

     इस फिल्‍म के रीलिज की बात करे तो यह मूवी 16 जुलाई को सिनेमाघरों मे रीलिज की जाएगी। इस फिल्‍म का निर्माण धर्मा प्रोडक्‍शन ने किया है वहीं इसका निर्देशन आनन्‍द तिवारी ने किया है।

Bad Newz Trailer: विक्‍की कौशल और एमी विर्क की तृप्ति धीमरी को लेकर हुई लड़ाई
Bad Newz Trailer: विक्‍की कौशल और एमी विर्क की तृप्ति धीमरी को लेकर हुई लड़ाई

     फिल्‍म के निर्माताओं की लिस्‍ट मे देखे तो Amazon Prime भी नजर आता है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्‍म सिनेमाघरों से हटने के बाद अमेजन प्राइम पर देखने को मिल सकती है।

Bad Newz Cast

     बैड न्‍यूज के स्‍टार कास्‍ट की बात की जाये तो इसके मुख्‍य किरदारों मे विक्‍की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति धीमरी है वहीं सर्पोटिंग रोल मे नेहा धूपिया, सान्‍या मल्‍होत्रा, फातिमा सना शेख और शीबा चड्डा है।

Read More..Stree 2 Teaser: चंदेरी मे आतंक मचाने फिर से आ रही है स्‍त्री

Author

Spread the love

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *