Best Smartphones under 15000 in May 2024

Best Smartphones under 15000 in May 2024

Best Smartphones under 15000 : इस रेंज मे स्‍मार्टफोन, कम्‍पनियां कम ही लॉन्‍च करती है और जो मोबाइल्‍स लेकर आती है उनमे या तो फीचर्स कम मिलते है या पुराने हो चुके फीचर्स ही डाल दिये जाते है। पिछले कुछ समय 20000 कीमत के स्‍मार्टफोन मे जो चिपसेट दिया जा रहा था अब वही 15000 से कम कीमत के स्‍मार्टफोन्‍स मे दिया जा रहा है।

Best Smartphones under 15000 in May 2024

लेकिन इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है कम कीमत के कुछ शानदार स्‍मार्टफोन्‍स जो फीचर्स मे तो आगे है ही साथ ही बैंक ऑफर्स के साथ भी उपलब्‍ध है। आइये जानते है ऐसे कुछ स्‍मार्टफोन्‍स के बारे मे-

Samsung F35 5G or Samsung M34 5G

आजकल मार्केट मे कई मोबाइल कम्‍पनियों का बोलबाला है लेकिन सैमसंग के फैन्‍स हमेशा इसी कम्‍पनी के स्‍मार्टफोन का इंतजार करते है। सैमसंग का यह मोबाइल फ्लिपकार्ट पर Samsung F34 के नाम से वही अमेजन पर Samsung M34 के नाम से बेचा जा रहा है हालाकि दोनो फोन एक ही है।

यदि इसके फीचर्स की बात की जाये तो इसमे 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले मिलती है वो भी 120Hz refresh rate & 1000 पीक ब्राइटनेस के साथ जो कि इस प्राइस रेंज के अन्‍य किसी मोबाइल मे नही मिलती साथ ही 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा OIS के साथ मिलता है। सैमसंग के मोबाइल्‍स की खास बात है कि Security updates काफी अच्‍छे मिलते है जिसके चलते इस फोन मे भी 4 साल के एन्‍ड्रॉइड अपडेट और 5 साल के सिक्‍योरिटी अपडेट मिलेगें। यह फोन अच्‍छे कैमरा और शानदार डीसप्‍ले पंसद करने वाले लोगो के लिए बेहतर विकल्‍प है। यह फोन शुरूआत मे 18000 का लॉन्‍च हुआ था लेकिन अब मात्र 13000 मे फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिल रहा है।   

Best Smartphones under 15000 in May 2024
————————————Best Smartphones under 15000 in May 2024

Moto G64 5G

मोटोरोला कम कीमत मे अच्‍छे फीचर्स और स्‍टॉक एन्‍ड्रॉइड एक्‍सपीरियंस देने के लिए जानी जाती है ठीक इसी तरह यह फोन भी काफी हद तक खरा उतरता है हालांकि कुछ प्री इंस्‍टॉल एप मिलते है लेकिन उन्‍हे अनइंस्‍टॉल किया जा सकता है। यदि इसके फीचर्स की बात की जाये तो इसमे IPD डीसप्‍ले, 50 मेगापिक्‍सल कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसमे MediaTek Dimensity 7025 सॉफ्टवेयर यूज किया गया है जो कि ठीक प्रोसेसर है। इस फोन के साथ 1 साल का एन्‍ड्रॉइड अपडेट व 2 साल के सिक्‍योरिटी अपडेट मिलते है। यह एक ऑलराउण्‍डर फोन है, अच्‍छे डीसप्‍ले, अच्‍छे कैमरा के साथ डिसेंट डीजाइन भी है।

Vivo T3X

वीवो के स्‍मार्टफोन्‍स मे डीजाइन शानदार होती है और इस फोन मे भी डीजाइन अच्‍छी दी गई है लेकिन डीसप्‍ले उतना ब्राइट नही है हालांकि इसमे भी IPS Panel यूज किया गया है। इसमे 6 Gen 1 चिपसेट यूज किया गया है जो कि एक मिडरेंज प्रोससर है। यदि इसके कैमरा की बात की जाये तो यह फोन सोशल मीडिया रेडी फोटोज लेता है जिन्‍हे एडिट करने की जरूरत नही होती है। इसकी शुरूआती कीमत 14999 है, इसे फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर के साथ 14000 तक खरीदा जा सकता है।  

Realme P1  

रियलमी द्वारा हालही मे कई स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च किये गये है जिनमे से ही रियलमी P1 भी है। इसमे120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ एक सुपर एमोलेड पंचहॉल डिसप्‍ले मिलती है जो कि काफी ब्राइट होने के साथ ही अच्‍छे कलर्स दिखाती है। इसका डीजाइन भी ट्रेण्‍डी लगता है साथ ही 45 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसकी शुरूआती कीमत 15999 है जो कि बैंक ऑफर्स के साथ 15000 रहती है।

यदि इन स्‍मार्टफोन्‍स मे से एक को चुनने का सवाल हो तो यह काफी मुश्किल होगा क्‍योंकि हर किसी व्‍यक्ति की पसंद अलग होती है लेकिन अच्‍छे कैमरा और डीसप्‍ले के लिए Samsung F34, ऑलराउण्‍डर स्‍मार्टफोन मे Moto G64 वही अच्‍छी डीजाइन और अच्‍छे डीसप्‍ले के लिए Realme P1 को खरीदा जा सकता है।   

Read More…Google Chrome सरकार ने यूजर्स को किया सावधान, लीक हो सकती है जान‍कारियां

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *