Dhadak 2 जल्द आयेगी सिनेमाघरों मे, करन जौहर ने की अधिकारिक घोषणा
Dhadak 2 की अधिकारिक घोषणा हो गई है, करन जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट मे इस बात की पुष्टि की। ‘धड़क’ के रीलिज होने से ही इसके सेकण्ड पार्ट की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन उन अटकलों पर विराम लग चुका है। करन जौहर ने अपनी इंस्टा पोस्ट मे लिखा ‘’एक था राजा, एक थी रानी, जात अलग थी खतम कहानी’’। जैसा कि इस पोस्ट से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म किस बारे मे होने वाली है।
गौरतलब है कि करन जौहर के ही बैनर तले ‘धड़क’ बनी थी जो कि 2018 मे रीलिज हुई और एक हिट भी साबित हुई, जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने इस फिल्म से बॉलीवुड मे डेब्यू किया था, यह फिल्म मराठी मूवी ‘’सैराट’’ का रीमेक थी जिसको ‘शंशाक खेतान’ ने डायरेक्ट किया था।
Table of Contents
Dhadak 2 Cast
धड़क 2 मे सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ती धीमरी लीड रोल मे दिखेगें, जो कि इसके पोस्टर मे दिखाया गया है। सिद्धार्थ ने ‘नीलेश’ वहीं तृप्ती ने ‘विधिशा’ का किरदार निभाया है। इस मूवी को ‘शाजिया इकबाल’ ने डायरेक्ट किया है।
इसके अनाउंसमेंट वीडियो मे एक डायलॉग आता है जिसमे नीलेश कहता है कि ‘’जो सपना तुम देख रही हो उसमे मेरी कोई जगह नही है’’ जिसके बाद विधिशा कहती है ‘’मैं इन फीलिंग्स का क्या करूंगी’’। फैंश इस फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है, सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ती धीमरी काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर नही आये है। ‘गली बॉय’ फेम सिद्धार्थ इस फ्रेश कन्सेप्ट के साथ वापसी करने जा रहे है वहीं ‘एनिमल’ की सुपर सक्सेस के बाद नेशनल क्रश बन चुकी ‘तृप्ती धीमरी’ के नये प्रोजेक्ट का भी दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे है।
Dhadak 2 Release Date
धड़क 2 की रीलिज डेट की बात करे तो यह फिल्म 22 नवम्बर 2024 को सिनेमाघरों मे रीलिज होगी वहीं भारतीय समाज मे जाति का एंगल हमेशा से ही आम रहा है इस फिल्म मे कहानी इसी कन्सेप्ट पर आधारित होने वाली है इसलिए दर्शक यह देखने के लिए भी काफी उत्सुक है कि किस तरह से इसका प्रयोग किया जाता है।
Read More…Garden Reach Shipbuilders (GRSE share price )एक साल में 220% का लाभ
One Comment