Diya aur Baati Hum: Fame Pooja Singh to Marry Karan Sharma
Diya aur Baati Hum: Fame Pooja Singh to Marry Sasural Simar ka 2 Fame Karan Sharma टेलीविजन धारावाहिक “Diya aur Baati Hum” की पॉपुलर अभिनेत्री Pooja Singh और “Sasural Simar ka 2” के फेमस एक्टर Karan sharma ने हॉल ही 30 march को मुंबई में अपने फैमिली और दोस्तों के बीच एक दूसरे के साथ शादी रचा ली है।
दोनों एक्टर्स ने हिंदू रीति रिवाज के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले लिए हैं। दोनों ही एक्टर्स की ये दूसरी शादी है। दोनों की शादी के फोटोस और विडियोज सामने आ गई है जिनमें कई celebrites को उनकी शादी में देखा जा सकता है। जिसमे दुल्हन की एंट्री से लेकर वर माला तक की विडियोज सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
Table of Contents
Also Read: Salman Khan News:Dabangg 4 को लेके बड़ा अपडेट
Diya aur Baati Hum Fame Pooja Singh and karan sharma wedding:
“Diya aur Baati Hum” धारावाहिक में इमली का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री Pooja Singh फाइनली शादी के बंधन में बंध गई है उन्होंने “Sasural Simar ka 2” धारावाहिक में विवान ओसवाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता Karan Sharma का साथ जिंदगी भर के लिए थाम लिया है। वायरल हो रही विडियोज में Pooja Singh ब्राइडल एंट्री कृति हुई दिख रही है वही आगे की क्लिप में दोनों की जय माला की वीडियो देखी जा रही है।
Pooja singh और karan की शादी में दिखे फेमस एक्टर सिद्धार्थ
इन दोनों के शादी के अवसर पर टेलीविजन के और कई अन्य सितारे सम्मिलित हुए। सादी में एक्टर सिद्धार्थ भी कपल को सादी में मौजूद नजर आए। बता दे की इनकी प्री वेडिंग 19 मार्च को हुई थी जिसमे हल्दी से लेकर मेंहदी तक की रस्में निभाई गई थी। वीडियो में दुल्हन pooja singh की खूबसूरती देखने लायक थी वह लाल और संतरे रंग की लहंगे में काफी सुंदर दिख रही थी वही दूल्हे राजा Karan sharma का भी क्या कहना वे सफेद सेरवानी के साथ महरून रंग के साल और पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे थे।
Also Read: Munawar Faruqui Arrested: हुक्का पार्लर में नशे में पकड़े गए मुनावर
Pooja और karan की है ये दूसरी शादी
Pooja और Karan की ये दूसरी शादी है पहले pooja singh की शादी कपिल छतानी के साथ हुई थी लेकिन दोनो का रिश्ता लंबा नहीं चल सका और दोनो ने अपने रिश्ते को खत्म कर लिया तो वही Karan Sharma की शादी पहले टिया कर्ष से हुई थी लेकिन Karan और Tiya का तलाक 2019 में हो गया था। Karan और pooja ने अपनी जिंदगी को दूसरा खूबसूरत मौका दिया है। हमारी टीम की तरफ से दोनो को शादी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Also Read: Mahadev ka Gorakhpur: रवि किशन की आगामी भोजपुरी फिल्म रचने वाली है इतिहास