BMW iX XDrive50 Price: BMW ने लॉन्च की अपनी नई Electric SUV कीमत जान चौक जायेंगे
BMW iX XDrive50: बड़े 111.5 kWh बैटरी पैक के साथ आता है और इसमें xDrive40 की तुलना में अधिक शक्तिशाली पावरट्रेन सेटअप मिलता है। इसका मुख्य फीचर यह है की इसके अंदर आपको curved Glass Display देखने को मिलता है। और केवल 4.6 seconds में 0-100 km/hr की दूरी तय कर सकती है। इंडिया में लॉन्च के बाद बहुत से लोग इसके price range और फीचर्स को जानना चाहते है
BMW iX xDrive50 Price in India:
BMW ने लॉन्च की अपनी नई Electric SUV BMW iX XDrive50 BMW इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ में पीछे न रहते हुए अपनी नई SUV Car BMW iX XDrive50 भारत में लॉन्च कर चुकी है जिसकी कीमत है 1.39 करोड़। XDrive50 अब तक की सभी electric iX SUV में सबसे पॉवरफुल है और बड़ी बैटरी पैक उपलब्ध कराती है।
BMW की इस electric SUV को आप इंडिया में पूरे Built-Up Unit (CBU) के साथ खरीद सकते है और इस पर BMW Cars आपको 2 साल की warranty और पांच साल की standard Roadside Assistance उपलब्ध कराती है।
Table of Contents
BMW iX XDrive50 Features:
सामान्य तौर पर देखा जाए तो नई launch SUV iX xDrive50 पहले वाली SUV iX xDrive40 की Design language फॉलो करती है इसमें कुछ माइनर चेंजेस ही देखने को मिलेंगे जैसी इसके 22 इंच के alloy wheels। इसकी Interior layout पूरी तरह से सेम है जिसमें driver-focused BMW Curved Glass Display और hexagonal steering wheel शामिल है।
अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें कार में आपको panoramic glass sunroof, Head-up Display, बेहतरीन साउंड सिस्टम जैसे 18-speaker Harman Kardon Surround sound system और BMW Iconic Sounds जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाती हैं।
Also Read: Cyberster electric roadster: MG Motors ला रही है अपनी नई EV Car
BMW iX XDrive50 Range:
पावरट्रेन के आधर पर देखा जाए तो, iX xDrive50 में आपको front और rear axles पर dual-motor का setup मिलता है। जो पुरानी SUV xDrive40 की तुलना में ज्यादा टॉर्क पावर 530 bhp और 765 Nm का टॉर्क, 200 bhp और 135 Nm का टॉर्क जनरेट करके देती है।
कंपनी का दावा है की कार केवल 4.6 seconds में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। बैटरी पैक की बात करें तो BWM iX xDrive50 में आपको massive 111.5 kWh का बैटरी पैक देखने मिलता है जो की 635 km WLT range प्रवाइड करता है। इस electric Car में आपको standard AC wallbox charger मिलता है जिसकी क्षमता 22 kW की है और यह केवल 5.5 घंटे में आपके SUV को 0 से 100% तक चार्ज कर सकती है।
Also Read: mahindra thar 5 door:दमदार इंजन और मजबूती के सात 5 गेट वाली थार
4 Comments