Hania Aamir: के साथ दुबई में घूम रहे बादशाह, फैन ने कहा ‘सबसे प्यारा कपल’
April 22, 2024 | by newsbima.com

Hania Aamir: हानिया आमिर पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस है जिनका जन्म 12 फरवरी 1997 को पाकिस्तान में हुआ था। हानिया आमिर ने अपने एक्टिंग कॅरिअर की शुरुआत एक कॉमेडी फिल्म janaan 2016 से की जिसको अजफर जाफरी द्वारा डायरेक्ट की गई थी। टेलीविजन पर काम की शुरुआत 2017 में आये तितली सीरियल से की जो की एक ड्रामा सीरियल था।
अचानक से हानिया आमिर का नाम ट्रेंड करने लगा ओर कहा जा रहा है की हानिया आमिर और पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह एक दूसरे को डेट कर रहे है। इसका खुलाशा खुद पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा जिसके बाद इनकी चर्चा जोरो से होने लगी।
Table of Contents
Hania Aamir relationships:
हानिया आमिर के अगर रिलेशनशिप की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनका कुछ समय तक पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम के साथ अफेयर था दोनों को एक सात कई इवेंट्स में एक साथ देखा जाता था।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 2020 में हानिया आमिर ने 24 साल की उम्र में असीम अज़हर से शादी की थी।
Hania Aamir age:
हानिया आमिर जन्म 12 फरवरी 1997 को हुआ था अभी वर्तमान में हानिया आमिर की उम्र इसके हिसाब से 27 वर्ष है।
Hania Aamir movies and tv shows:
हानिया आमिर ने अपने एक्टिंग कॅरिअर की शुरुआत 2016 में आई कॉमेडी फिल्म से की उसके बाद 2017 में टेलीविज़न शो की शुरुआत 2017 में आये ड्रामा सीरियल तितली से की। आमिर ने उसके बाद कई कॉमेडी फिल्मो में काम किया जिनमे प्रमुख रूप से ” ना मालूम अफ़राद 2″ ( 2017 ), परवाज़ है जूनून 2018 और उसके अलावा रोमेंटिक ड्रामा सीरियल आना।
इसके आलावा 2022 में आई कॉमेडी फिल्म ” मेरे हमसफ़र ( 2022 ) और ” रोमेंटिक ड्रामा मुझे प्यार हुआ था ” में भी मुख्य भूमिका में नज़र आई थी।
हानिया आमिर boyfriend:
हानिया आमिर के अगर रिलेशनशिप की बात करे तो इनका नाम पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम के साथ अफेयर में होने की चर्चा थी इन दोनों को कई बार एक साथ कई इवेंट्स में एक साथ देखा जाता था और कहा जाता था की ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है।

अभी हाल ही में दुबई से खबरे आ रही है की हानिया आमिर और बादशाह एक दूसरे को डेट कर रहे है इसकी जानकारी खुद हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे दोनों की कई फोटोज और वीडियो शेयर किये जिनके बाद ये कयाश लगाए जा रहे है। उनके इस पोस्ट पर लोगो ने कमेंट्स भी किये जिनमे कहा गया है की “क्यूट कपल ” यानि अब बहोत जल्दी ही कुछ बड़ी खबर सामने आने वाली है।
हानिया आमिर instagram:
हानिया आमिर की पॉपुलरटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की हानिया आमिर के इंस्टाग्राम अकाउंट पे 1 करोड़ 35 से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो कर रहे है इंस्टा आईडी के लिए —> hania aamir instagram
Read More…pushpa 2: the rule release date, cast, trailer
RELATED POSTS
View all