mahindra thar 5 door:दमदार इंजन और मजबूती के सात 5 गेट वाली थार
mahindra thar 5 door: महिन्द्रा थार एक ऐसी गाड़ी जो अपने आप में एक ब्रांड है जो लोगो में ज्यादातर इसके दमदार इंजन और मजबूती के लिए जानी जाती है। mahindra thar 5 door पुरानी वाली थार का अपग्रेड मॉडल है आज हम इसी मॉडल को लेकर बात करेंगे कम्पनी ने इसमें कितना बदलाव किया है।
Table of Contents
mahindra thar 5 door price in india:
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो mahindra thar 5 door के अगर हम प्राइस की बात करे तो इसकी जो शुरुआती कीमत है वो 16 से 17 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी जा सकती है।
mahindra thar 5 door launch india:
कम्पनी ने इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन सूत्रों की माने तो कम्पनी इसको 15 जून 2024 तक लॉन्च कर सकती है लोगो में 5 डोर वाली थार को लेकर बहोत ज्यादा उत्सुकता है।
mahindra thar 5 door new update:
यहां पर आपको बस दो ही डिफरेंस मिलेंगे सबसे पहले इसका जो ग्रिल है इसकी ग्रिल में आपको बीच में एक हॉरिजॉन्टल लाइन मिलती है और साथ में अगर आप इसका बोनेट देखते हो तो वो स्लाइटली आपको रेज्ड अप देखने को मिलेगा
कंपेयर टू दी थ्री डोर वाला थार।
Mahindra Thar 5 Door Car Latest Update:
ओवरऑल हाइट है ना गाड़ी की वो भी आपको ज्यादा बड़ी मिलती है बाकी इसमें आपको हेड लाइट्स जो है वो एलईडी सेटअप के साथ मिलेंगे इवन इसमें आते हैं एलईडी फॉग लैंप्स और जो डीआरएस है ना वो आपको सर्कुलर शेप में इसके हेड लाइट्स के अंदर ही मिलेगा एलईडी सेटअप के अंदर इसके अलावा साइड प्रोफाइल की बात की जाए तो यहां पर भी कुछ डिफरेंसेस है लाइक सबसे पहले तो आपको एक एक्स्ट्रा डोर मिलेगा और डोर हैंडल जो है आपको सी पिलर्स के अंदर देखने को मिलेगा साथ में जो ओवरऑल व्हील बेस होगा गाड़ी का वो भी काफी बड़ा होगा।
mahindra thar 5 door dimensions:
यहां पर बताया जा रहा है कि ओवरऑल गाड़ी की लेंथ होगी ना अराउंड आपको 4300 एए के आसपास देखने को मिलेगी व्हिच विल बी ऑलमोस्ट इक्विवेलेंट टू hyundai’s देखते हो तो पीछे वाले जो व्हील आर्चस है वो पहले के जैसे गोल नहीं मिलते इसके जो व्हील्स होंगे वो भी कंप्लीट अपडेटेड होंगे लाइक आपको टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट में डायमंड कटवाले आपको 19 इंचे वाले मैसिव एलॉय व्हील्स मिलेंगे।
Key Specs of Mahindra Thar 5 Door:
अभी चलिए पीछे के प्रोफाइल के बारे में बात कर लेते हैं तो यहां पर अगर आप साइड बाय साइड कंपेयर करते हो तो मेन एक डिफरेंस आपको देखने को मिलेगा एंड दैट इज द हाई माउंट स्टॉप लैंप थ्री डोर वाले थार में आपको शीशे के अंदर ही स्टॉप लैंप मिलता था
फाइव डोर वाले के अंदर आपको बाहर की तरफ ऊपर मिलेगा व्हिच लुक्स क्वाइट डिफरेंट साथ में आपको जो टे लैंप्स होंगे ना वो भी बताया जा रहा है कि स्लाइटली डिफरेंट मिलेगा कंपेयर्ड टू द थ्री डोर अपार्ट फ्रॉम दैट ज्यादा कुछ डिफरेंस नहीं है बाकी गाड़ी की जो हाइट है ना इधर से भी काफी बड़ी लग रही है जैसे कि आप देख सकते हो चलिए अभी इंटीरियर के बारे में बात कर लेते हैं
Mahindra Thar 5 Door इंटीरियर:
इंटीरियर में सबसे पहले जो डैशबोर्ड का ओवरऑल डिजाइन है ना दैट इज गोइंग टू बी सेम एज द थ्री डोर वाला वर्जन लेकिन जो मेन डिफरेंस है दैट इज इन द इफोम सिस्टम तो इसके अंदर आपको x 400 वाला जो 10.25 इंच का टच के इन्फोटेनमेंट सिस्टम है वही देखने को मिलेगा जिसके अंदर आपको androidp1.com ऐसे ही दुनिया भर के सारे फीचर्स मिल जाते हैं
इसमें आपको scorpion’s फॉर द सेफ्टी और साथ में इसकी जो ओर बीम्स होंगे ना इस बार आपको इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल तो मिलेंगे और साथ में इसमें वेलकम फंक्शन भी आएगा मोस्ट प्रोबेबली बाकी ओवरऑल फीचर्स के बारे में बात करूं तो इस गाड़ी के अंदर आपको मिलेगा कीलेस वाली एंट्री विद द पुश टा स्टॉप बटन क्लाइमेट कंट्रोल एसी फ्रंट एंड रियर आर्म रेस्ट और वॉइस एक्टिवेटेड जो सनरूफ है ना वो आपको बस टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट में मिल जाता है
Read More…Toyota Taisor: अप्रैल महीने में लॉंच होगी ट्योटा की दमदार SUV, क्या होगी कीमत और फीचर्स
3 Comments