लो आ गई Mercedes-AMG CLE53 कन्वर्टेबल स्पोर्ट्स कार शानदार फ़ीचर्स के साथ

लो आ गई Mercedes-AMG CLE53 कन्वर्टेबल स्पोर्ट्स कार शानदार फ़ीचर्स के साथ

Mercedes-AMG CLE53: मर्सेडीस एएमजी CLE 53 को लेकर लास्ट ईयर कंपनी ने इससे जुड़े कुछ अहम् बाते मीडिया के जरिये अपने यूजर्स तक पहुंचाई थी। अगर बात करे इसकी कीमत की तो इसको लेकर अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।

Mercedes-AMG CLE53 LAUNCH DATE:

मर्सेडीस एएमजी CLE 53 के अगर लांच डेट की बात करे तो इसको कंपनी ने 2025 के मध्य तक लांच करने का प्लान बनाया हुआ है।

यह कार जो पहले से मार्केट में मौजूद थी दो डोर वाली मर्सेडीस C-Class और E-Class उसकी जगह लेगी।

Mercedes-AMG CLE53 Performance:

नया सीएलई 53 कैब्रियोलेट मॉडल 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन -6 इंजन द्वारा संचालित है, जो एक इलेक्ट्रिक कंप्रेसर और 48- वोल्ट माइल्ड- हाइब्रिड सिस्टम द्वारा बढ़ाया गया है। यह संयोजन अधिकतम 443hp का उत्पादन करता है, बेहतर टेक-ऑफ के लिए माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से कम गति पर 23hp का अतिरिक्त अस्थायी बढ़ावा मिलता है।

9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के माध्यम से सभी चार पहियों पर पावर ट्रांसफर की जाती है, जिससे सड़क पर यह गाड़ी अपना बेहतर परफॉरमेंस दे सके और सही से काम कर सके।

——————–Mercedes-AMG सीएलई 53

Mercedes-AMG CLE53 Specifications:

अगर बात करे सीएलई 53 कैब्रियोलेट की तो यह अपने इस प्रोडक्ट को लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन और विशेषताओं का दावा करता है, जिसमें 4.1 सेकंड में 0-97 किमी/घंटा की गति बनाने में शक्षम होगी और इसके आलावा 249 किमी/घंटा की अधिकतम गति शामिल है।

इसके आलावा इसमें वाहन अनुकूलीत डैम्पर्स, रियर- व्हील स्टीयरिंग और रियर बायस के साथ एक ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ आएगी।कंपनी ने जो इसमें अलग फ़ीचर दिया है वह है एक अनूठी विशेषता ड्रिफ्ट मोड है, जहां कार पूरी तरह से रियर- व्हील- ड्राइव मॉडल के रूप में संचालित होती है। CLE 53 कैब्रियोलेट मानक 19-इंच (वैकल्पिक 20-इंच) AMG हल्के मिश्र धातु पहियों पर चलता है।

इंजन2998 सीसी

टॉर्क
520.63 Nm
ड्राइव टाइपएडब्ल्यूडी
पावर424.71 बीएचपी
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
फ्यूलपेट्रोल
—————–Mercedes-AMG CLE53 Specifications
Mercedes-AMG सीएलई 53 Design:

इसकी डिजाइन की बात करे तो यह एक स्पोर्ट्स कार है जो अपने आप में शानदार लुक और शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आने वाली है।

Read More….custom jeep wrangler: फादर ऑफ़ थार

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *