Meta AI हुआ भारत मे लॉन्‍च, जाने WhatsApp और Instagram पर कैसे कर पायेंगे इसका उपयोग

Meta AI हुआ भारत मे लॉन्‍च, जाने WhatsApp और Instagram पर कैसे कर पायेंगे इसका उपयोग

     Meta AI: फेसबुक की पैरेंट कम्‍पनी “Meta” ने अपना AI Chatbot ‘Meta Ai’ का भारत मे रॉलआउट कर दिया है। इसी साल अप्रेल माह मे मेटा के फाउण्‍डर मार्क जकरबर्ग ने इसको लोगो के सामने पेश किया था और इसके बारे मे बताया था की कैसे इस AI Assistant का प्रयोग यूजर्स कर सकते है।

     शुरूआती समय मे यह सुविधा केवल न्‍यूजीलैण्‍ड, कनाड़ा और ऑस्‍ट्रेलिया मे ही दी गई थी लेकिन अब इसका फायदा भारत मे भी उठाया जा सकेगा।

     Meta AI का इस्‍तेमाल यूजर्स WhatsApp, Instagram और Facebook Messenger मे कर पायेंगे, यह सुविधा मेटा द्वारा यूजर्स को फ्री मे उपलब्‍ध करवायी गई है। इस एआई असिस्‍टेंट की मदद से यूजर्स रियल टाइम मे चैट करने समय ही अपनी क्‍वेरी या प्रश्‍न के बारे मे जान सकेगें। आइये जानते है कि मेटा एआई क्‍या है और इसका उपयोग किस तरह से किया जा सकता है-

Meta AI क्‍या है

     मेटा एआई एक चैटबोट है जो कि एआई एसिस्‍टेंट का काम करता है। यह कोई भी गणित की गणना हल करने से लेकर, कविता लिखने, गाने लिखने, कॉन्‍टेंट लिखने और कोई भी मुश्किल रीजनिंग भी एक कमाण्‍ड पर सॉल्‍व कर सकता है।

     यह एक Virtual Artificial Intelligence टूल है जो यूजर्स से टेक्‍स्‍ट के माध्‍यम से संवाद कर सकता है, इतिहास के फैक्‍ट्स बता सकता है, यहां तक की Virtual Image और वीडियो तक बना सकता है। यूजर्स इसका प्रयोग GIF file बनाने, बेहतर कॉन्‍टेंट लिखने और भाषा ट्रांसलेटर तक मे करते है। मेटा का यह नया एआई टूल यूजर्स को अलग-अलग समस्‍याओं के समाधान निकालने मे मदद कर सकता है।

Meta AI हुआ भारत मे लॉन्‍च, जाने WhatsApp और Instagram पर कैसे कर पायेंगे इसका उपयोग
Meta AI हुआ भारत मे लॉन्‍च, जाने WhatsApp और Instagram पर कैसे कर पायेंगे इसका उपयोग

     यह एआई टूल लेटेस्‍ट चैटबॉट Llama 3 पर काम करता है जो कि यूजर्स की रियलटाइम मे सर्चिंग और प्‍लानिंग मे सहायता करेगा। मेटा एआई की राह टेक मार्केट मे आसान नही होने वाली है क्‍योंकि पहले से ही OpenAi का ChatGpt और गूगल के Gemini जैसे एआई टूल उपलब्‍ध होने के साथ स्‍थापित भी है। वहीं मेटा एआई की बात की जाये तो इसको upper hand यह है कि WhatsApp, Instagram और Facebook जैसे कम्‍पनियां मेटा खुद own करती है।

Meta AI in Instagram

  • किसी भी चैट को खोले
  • जहां मैसेज टाइप करते है वहां “@” क्लिक कर मेटा एआई आइकन पर क्लिक करें
  • अपनी क्‍वेरी/प्रश्‍न टाइप कर Send करने पर उसका रिस्‍पॉन्‍स आपको प्राप्‍त होगा

Meta AI in WhatsApp

  • WhatsApp  खोलें
  • किसी भी चैट मे जाये
  • ‘मेटा एआई’ आइकन पर क्लिक करें
  • अपनी क्‍वेरी या प्रश्‍न टाइप करें
  • चैटबॉट आपके प्रश्‍न/क्‍वेरी का जवाब देगा
Meta AI in Facebook
  • किसी चैट को खोले
  • टेक्‍स्‍ट बार मे “@” टाइप करे और ‘मेटा एआई’ पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना मैसेज/क्‍वेरी/प्रश्‍न टाइपर करे जिसके बाद आपको रिस्‍पॉन्‍स प्राप्‍त होगा।

Read More….OnePlus Ace 3 Pro का Antutu Score और परफॉर्मेंस देखकर रह जाऐगें हैरान

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *