Mr and Mrs Mahi Trailer, Release Date and Star cast
Mr and Mrs Mahi Trailer, Youtube पर रीलिज किया जा चुका है। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर ये क्रिकेट ड्रामा आधारित फिल्म होने वाली है। इस मूवी का ट्रेलर धर्मा प्रोड्क्शन के साथ ही जी स्टुडियोज के यूट्यूब चैनल पर रीलिज किया जा चुका है। ट्रेलर पर अब तक दोनो चैनल्स पर लगभग 13 मिलियन व्यूज हो चुके है वहीं करीब 10 हजार कॉमेंटस के साथ 1.5 लाख लाइक्स भी मिले है।
Table of Contents
Mr and Mrs Mahi Movie Trailer Review
यदि इस मूवी की स्टोरी की बात की जाये तो इसमे एक ऐसे पति-पत्नी की कहानी दिखाई गई है जिसमे पत्नी एक डॉक्टर है वहीं पति एक असफल क्रिकेटर है। चूंकि पत्नी को क्रिकेट खेलने का शौक है इसलिए पति उसको कोचिंग देकर एक क्रिकेटर बनाना चाहता है और इस तानेबाने मे यह फिल्म बुनी गई है। फिल्म मे पति का किरदार ‘राजकुमार राव’ ने निभाया है वहीं ‘जान्हवी कपूर’ ने पत्नि का किरदार निभाया है।
यदि एक्टिंग की बात की जाये जान्हवी कपूर ठीक-ठाक लग रही है वहीं मुख्य किरदार निभाने वाले राजकुमार राव इस फिल्म मे शानदार लग रहे है। इससे पहले हालही मे रीलिज हुई ‘श्रीकांत’ मे भी राजकुमार राव ने दर्शकों के साथ आलोचकों को प्रभावित किया है। राजकुमार राव के पिता का रोल कर रहे ‘कुमुद मिश्रा’ के ट्रेलर मे ज्यादा संवाद नहीं दिखाये गये लेकिन फिर भी एक-दो सीन मे उन्होने अपने आप को शानदार दिखाया है।
Mr and Mrs Mahi Movie Star Cast
इस मूवी मे राजकुमार राव ने ‘महेन्द्र’ नाम के लड़के का किरदार निभाया है वहीं जान्हवी कपूर ने ‘महिमा’ नाम की लड़की का किरदार निभाया है, दोनो का निक्नेम ‘माही’ है। इसके अलावा इस फिल्म मे जरीना वहाब, कुमुद मिश्रा, हिमांशु जयकर, राजेश शर्मा, अभिषेक बनर्जी, प्रुनेन्दु भट्टाचार्य, यामिनी दास, अभिलास चौधरी, हितेश भोजराज एवं शशी वर्मा देखने को मिलेगें।
यह फिल्म ‘निखिल मेहरोत्रा’ एवं ‘शरन शर्मा’ ने लिखी है वहीं ‘’शरन शर्मा’’ द्वारा निर्देशन किया गया है जबकि निर्माता के रूप मे करन जौहर, जी स्टुडियोज, हिरू यश जौहर तथा अपूर्वा मेहता है।
Mr and Mrs Mahi Release Date
मिस्टर एण्ड मिसेज माही का ट्रेलर रीलिज होने के बाद से फैंस मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिसको यूट्यूब पर Shorts & reaction, review videos मे भी देखा जा सकता है। यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों मे 31 मई 2024 को रीलिज होने जा रही है।
Read More….Gurucharan Singh Missing Case: पुलिस कर रही साथी कलाकारों से पूछताछ
One Comment