OnePlus Nord 4 के भारत मे लॉन्‍च होने से पहले ही लीक्‍स आये सामने

OnePlus Nord 4 के भारत मे लॉन्‍च होने से पहले ही लीक्‍स आये सामने

     OnePlus Nord 4 इसी महीने की 16 तारीख को भारत मे लॉन्‍च होने जा रहा है लेकिन कम्‍पनी द्वारा इसके फीचर्स और हार्डवेयर के बारे मे कोई खुलासा नही किया गया था हालांकि कुछ लीक्‍स सामने आयी है जिसमे इस डिवाइस मे मिलने वाले फीचर्स/हार्डवेयर के बारे मे बताया गया है।

     Nord Series वनप्‍लस ने मिडरेंज सेगमेंट के लिए लॉन्‍च की थी जिसमे एक बैलेंस्‍ड डिवाइस को मार्केट मे लाया जाता है। इस फोन मे अच्‍छा प्रोसेसर दिया है वहीं डिजाइन और कैमरा मे कमी करके इसको बैलेंस किया गया है।

     कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर इस मोबाइल के डीजाइन के लीक्‍स देखने को मिले थे जिसमे Nord 4 का Two Tone Pattern देखने को मिला था। OnePlus Club द्वारा शेयर की फोटोज मे इसके तीन कलर देखने को मिले है जिसमे ग्रीन/स्‍टील और ब्‍लैक कलर शामिल है, आइये जानते है लीक्‍स मे दिखाये इसके फीचर्स के बारे मे-

OnePlus Nord 4 के भारत मे लॉन्‍च होने से पहले ही लीक्‍स आये सामने

OnePlus Nord 4 Specifications:

     Display: इस डिवाइस मे एक 6.74 इंच का OLED Tianma U8+ डिसप्‍ले मिलेगा जो कि 120 हर्टज् रिफ्रेश रेट और 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। इस डिसप्‍ले मे 1.5K रिजॉल्‍यूशन मिलेगा।

OnePlus Nord 4 के भारत मे लॉन्‍च होने से पहले ही लीक्‍स आये सामने
OnePlus Nord 4 के भारत मे लॉन्‍च होने से पहले ही लीक्‍स आये सामने

     Processor: वनप्‍लस द्वारा इस डिवाइस मे Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट ऑफर किया गया है जो कि 4nm टेक्‍नोलॉजी पर आधारित है वहीं इसका Antutu Score लगभग 1.5 मिलियन है। हम आपको याद दिला दे कि कुछ दिनो पहले आये Realme GT 6T मे भी यही चिपसेट दिया गया था।

     Camera: इस फोन मे ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि इसके डिजाइन से भी साफ हो चुका है। इसमे 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो कि OIS के साथ आएगा वहीं 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा जो कि Sony IMX355 सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा भी मिलने की संभावना है।

     Connectivity: कनेक्टिविटी के मामले मे यह फोन काफी एडवांस होने वाला है इसमे Wi-Fi 6 के अलावा Bluetooth 5.4 और NFC का सपोर्ट भी मिलेगा।

     Software: इसमे Oxygen OS मिलेगा जो कि Android 14 पर बेस्‍ड होगा इसमे 3 साल के मेजर अपडेट्स के साथ ही 4 साल तक के सिक्‍योरिटी अपडेट्स मिलने की संभावना है।

     Additional Features: इस डिवाइस मे IR Blaster मिलेगा जिसकी सहायता से इस फोन का यूज रिमोट कन्‍ट्रोल के रूप मे भी किया जा सकता है, वनप्‍लस का एवरग्रीन अलर्ट स्‍लाइडर भी मिलेगा इसके अलावा अब वनप्‍लस द्वारा Haptics बेहतर करने के लिए X-axis linear Motor भी दिया जाने लगा है।

OnePlus Nord 4 Launch Date

     वनप्‍लस के इस डिवाइस को भारत मे इसी महीने 16 जूलाई को लॉन्‍च किया जा रहा है, इस मोबाइल को वनप्‍लस की वेबसाइट के अलावा Amazon से भी खरीदा जा सकेगा।

OnePlus Nord 4 Price in India

     वर्तमान मे इसके वेरियंट्स और कीमत के बारे मे कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है न ही इसके बारे मे कोई लीक्‍स उपलब्‍ध है लेकिन टेक एक्‍सपर्ट्स की माने तो इसकी कीमत 30 हजार के लगभग रहने की संभावना है।

OnePlus Nord 4 FAQs?

OnePlus Nord 4 Launch Date?

वनप्‍लस के इस डिवाइस को भारत मे इसी महीने 16 जूलाई को लॉन्‍च किया जा रहा है

OnePlus Nord 4 Price in India?

वर्तमान मे इसके वेरियंट्स और कीमत के बारे मे कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है न ही इसके बारे मे कोई लीक्‍स उपलब्‍ध है लेकिन टेक एक्‍सपर्ट्स की माने तो इसकी कीमत 30 हजार के लगभग रहने की संभावना है।

Read More…boAt Lunar Oasis Smartwatch : Boat लेकर आया है MapmyIndia Navigation के साथ नई स्‍मार्टवॉच

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *