Pushpa 2 का नया गाना ‘’अंगारों’’ हुआ रीलिज, दर्शको की मिल रही अलग-अलग प्रतिक्रियाऐं

Pushpa 2 का नया गाना ‘’अंगारों’’ हुआ रीलिज, दर्शको की मिल रही अलग-अलग प्रतिक्रियाऐं

            Pushpa 2 का नया गाना ‘’अंगारों’’ यूट्यूब पर रीलिज हो चुका है, यह कोई रेगुलर गाना न होकर एक BTS (Behind The Scene) वाला गाना है मतलब इसमे शूट के दौरान के वीडियोज है न कि कोई प्रोपर डांस वीडियो। यह गाना ‘रकीब आलम’ ने लिखा है वहीं ‘श्रेया गोशाल’ ने गाया है। इस गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य करते नजर आये है।

Pushpa 2 का नया गाना ‘’अंगारों’’ हुआ रीलिज, दर्शको की मिल रही अलग-अलग प्रतिक्रियाऐं

     दर्शकों मे इस गाने की कोरियोग्राफी को लेकर चर्चा की जा रही है जिसका कारण इस गाने के BTS मे अल्‍लू अर्जून और रशमिका का साधारण मूव करते नजर आना है, गौरतलब है कि ‘’पुष्‍पा’’ के पहले पार्ट मे अल्‍लू अर्जून के मूवस और गाने काफी पोपुलर हुए थे और इसलिए दर्शकों को इस गाने से भी काफी उम्‍मीदें थी लेकिन यह कोई डांस वीडियो न होकर एक BTS वीडियो है इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब फिल्‍म रीलिज होगी तो शायद उसमे कुछ और देखने को मिले।

     ‘अंगारों सा सामी’ गाना रीलिज होने के बाद से इस गाने की भी काफी चर्चा की जा रही है क्‍योंकि गाना ऑरिजनल न लगकर डब लग रहा है। इससे पहले ‘पुष्‍पा’ के पहले पार्ट मे ‘’श्रीवल्‍ली’’ और ‘’सामी’’ हर किसी की जुबान पर चढ़ गये थे जिसका कारण उनकी ऑरिजनलिटी थी लेकिन ‘पुष्‍पा 2’ मे आया यह नया गाना तेलगू वर्जन का हिंदी ट्रांसलेशन लग रहा है जिसके कारण दर्शक इसे कम ही पंसद कर रहे है हालांकि यूट्यूब पर यह गाना फिलहाल नं. 1 पर ट्रेंड कर रहा है इसके अब तक लगभग साढ़े पांच मिलियन व्‍यूज हो चुके है।

Pushpa 2 Trailer

     ‘पुष्‍पा 2- द रूल’ के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है लेकिन मेकर्स द्वारा ट्रेलर अभी तक जारी नही किया गया है हालांकि लगभग एक महीने पहले ‘’अल्‍लू अर्जून’’ के जन्‍मदिन के अवसर पर ‘पुष्‍पा 2’ का टीजर रीलिज किया गया था जिसे करीब 17 मिलियन लोग देख चुके है। टीजर मे अल्‍लू अर्जून का मेकअप जबरदस्‍त लग रहा है जिसमे वो साड़ी पहने नजर आ रहे है।   

Pushpa 2 Cast

     फिल्‍म की कास्‍ट मे कोई परिवर्तन नही किया गया है। मुख्‍य किरदार मे ‘’अल्‍लू अर्जून’’ और ‘’रशमिका मंधाना’’ है वहीं विलेन के किरदार मे ‘’फहाद फाजिल’’ नजर आने वाले है इसके अलावा चर्चा है कि ‘पुष्‍पा 2’ मे तृप्ति धीमरी का आइटम सॉन्‍ग भी हो सकता है।

Pushpa 2 Release Date

     पुष्‍पा 2 की रीलिज डेट फिल्‍म के टीजर के साथ ही रीविल की जा चुकी है, यह फिल्‍म इसी साल 15 अगस्‍त को सिनेमाघरों मे रीलिज की जाएगी।

Read More… 30% से अधिक लाभ पाने के लिये कर सकते है Aimtron Electronics Limited IPO इन्वेस्ट ।  

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *