pushpa 2: the rule release date, cast, trailer
pushpa 2: अल्लू अर्जुन के फेन्स के लिए एक बहोत बड़ी खबर सामने आई है जी हां हम बात कर रहे है मैथरी मूवी मेकर्स के बैनर के नीचे बनी फिल्म पुष्पा के दूसरे पार्ट की जिसको दर्शको को लम्बे समय से इंतजार था। इस फिल्म के पहले पार्ट को दर्शको ने अच्छा रेस्पोंस दिया इस फिल्म की बदौलत अल्लू अर्जुन के स्टारडम में और उछाल आया है
यह फिल्म अल्लू अर्जुन के कॅरिअर की सबसे बड़ी हिट फिल्मो में से एक साबित हुई है इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंधाना की अदाकारी को भी काफी पसंद किया गया था। अगर बात करे इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो 2021 में इस फिल्म ने सभी रिकार्ड्स तोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी जिसने लगभग 370 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया था।
ऐसे में दर्शको को इसके नेक्स्ट पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म 15 अगस्त 2024 को तमिल,तेलगु, कन्नड़, बेंगोली, मलयालम और हिंदी भाषा में एक सात रिलीज की जाएगी।
फिल्म पुष्पा 2 की कहानी का लेखन सुकुमार और श्रीकांत विस्सा द्वारा किया गया है जबकी फिल्म का निर्देशन सुकुमार द्वारा किया गया है।
Table of Contents
pushpa 2 the rule trailer:
फिल्म का ट्रेलर मैथरी मूवी मेकर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मोके पर 8 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जिसको मात्र 24 घंटे में 5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने देखा।
pushpa 2 cast:
- अल्लू अर्जुन इसमें पुष्पा राज की भूमिका में नजर आएंगे
- रश्मिका मंधाना इसमें श्रीवली के किरदार में जो की पुष्पा राज की भूमिका में नजर आएगी
- कल्पलता इसमें पर्वतम्मा जो की पुष्पा की माँ के किरदार के रूप में भूमिका निभाएगी
- फहाद फाजिल पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत के किरदार में नजर आएंगे।
pushpa 2 budget:
अगर बात करे सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के बजट का तो यह 500 करोड़ रूपये से ज्यादा का रहने वाला है।
Read More…Mythri Movie Makers: पुष्पा 2
One Comment