RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) अभी भी बने हुए है क्‍वालिफिकेशन की रेस मे

RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) अभी भी बने हुए है क्‍वालिफिकेशन की रेस मे

     RCB ने बेंगलूरू के एम. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम मे खेले गये मैच मे दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 47 रनों से शिकस्‍त दे दी। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स अंकतालिका मे पांचवे स्‍थान पर पंहुच चुके है। अब क्‍वालिफिकेशन की रेस रोचक बन गई है। अब रॉयल चैलेंजर्स, दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनउ सुपजायंटस के 12 अंक हो चुके है वही रन रेट बेहतर होने के कारण बेंगलुरू की टीम बाकी दोनो टीमो से आगे है।

RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) अभी भी बने हुए है क्‍वालिफिकेशन की रेस मे

RCB द्वारा मैच जीतने पर भी आसान नही है राह

     RCB द्वारा हालांकि मैच जीत लिया गया है लेकिन अभी रॉयल चैलेंजर्स की राह आसान नही है। कोलकाता नाइट राइडर्स प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालिफाई कर चुकी है वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स भी लगभग प्‍लेऑफ मे पहुंच चुकी है ऐसे मे शेष टीमो की स्थिति मे असमंजस बना हुआ है।

चेन्‍नई के 13 मैचों मे 14 अंक है वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों मे 14 अंक है। सनराइजर्स के पास शेष दो मैचों मे जीतकर क्‍वालिफाई करने का मौका वहीं शेष चेन्‍नई, बेंगलूरू, दिल्‍ली और लखनउ की स्थिति स्‍पष्‍ट नही है।

RCB अब इस तरह से कर सकती है बेंगलूरू क्‍वालिफाई

     विराट कोहली के फैंस टीम के प्‍लेऑफ मे पहुंचने की उम्‍मीद लगाये बैठे है लेकिन उनकी राह आसान नही है, रॉयल चैलेंजर्स की किस्‍मत खुद के अच्‍छे प्रदर्शन के अलावा दूसरी टीमो के खराब प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा।

 क्‍वालिफाई करने के लिए अगले मैच मे RCB को चेन्‍नई को अच्‍छे मार्जिन से हराना पड़ेगा साथ ही लखनउ सुपरजायटंस का कम से कम एक मैच हारना जरूरी है ऐसी स्थिति मे चेन्‍नई, बेंगलुरू और लखनउ के समान अंक हो जायेगें और बेहतर रन-रेट के कारण रॉयल चैलेंजर्स प्‍लेऑफ मे अपनी जगह बना पायेगें।    

RCB vs DC match Results

     बेंगलुरू के एम. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम मे खेले गये मैच मे आरसीबी ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 47 रनो के अन्‍तर से हराया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने नियत 20 ओवरों मे 9 विकेट खोकर 187 रन बनाये। इस दौरान रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 52 रन बनाये वहीं अन्‍य बल्‍लेबाज विल जैक्‍स ने 41 और विराट कोहली 27 रनों की पारी खेली।

     इसके बाद बल्‍लेबाजी करने उतरी डीसी की शुरूआत अच्‍छी नही रही उनके चार विकेट पावरप्‍ले मे ही गिर गये और वे बैकफुट पे आ गये। हालांकि अक्षर पटेल ने मैच जिताने की काफी कोशिश की लेकिन वो मुकाम तक ले जाने असफल रहे और टीम मात्र 140 रनों के स्‍कोर पर सिमट गई।

     दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम मे भी अभी प्‍लेऑफ की रेस से बाहर नही हुई है वे भी अगला मैच जीतकर 14 अंकों तक पहुंच सकते है।

Read More…Gurucharan Singh Missing Case: पुलिस कर रही साथी कलाकारों से पूछताछ

Author

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *