Redmi A3X की कीमत और Specs का हुआ खुलासा जल्द बनेगा बजट किंग
Redmi A3X: रेडमी की तरफ से जल्दी ही भारत मे बजट सेगमेंट मे नया मोबाइल लॉन्च किया जाएगा। इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि Amazon पर यह फोन लिस्ट हो चुका है। वर्तमान मे बजट सेगमेंट मे बहुत कम मोबाइल ऐसे है जो कम कीमत पर अच्छे फीचर्स ऑफर करते है ऐसे मे इस मोबाइल के आने से मुकाबला रोमांचक हो सकता है।
यह एक 4G मोबाइल होने वाला है जिसमे 90Hz रिफ्रेश रेट और 5000Mah बैटरी मिलेगी, आइये जानते है क्या खास है इस फोन मे-
Table of Contents
Redmi A3X Specification
इस फोन मे एक 6.71 इंच का 720X1650 रिजॉल्यूशन के साथ HD+ डिसप्ले मिलेगा, यह एक IPS Panel है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है एवं पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है, इसके साथ ही इस मोबाइल मे डिसप्ले के लिए Corning Gorilla Glass Protection भी दी गयी है।
अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमे Unisoc T603 चिपसेट दिया गया है। यह एक एण्ट्री लेवल प्रोसेसर है जो कि 12nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है, इसमे Mali G57 MP1 GPU का सपोर्ट है। यह एक Octa Core प्रोसेसर है जो कि 2022 मे रीलिज किया गया था।
रेडमी द्वारा इस डिवाइस मे 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन मे 5000 Mah की बैटरी मिलेगी जो कि 10 वॉट के चार्जर के साथ आती है।
इसके अलावा 3.5mm जैक, FM radio, Wi-Fi के साथ ब्लूटूथ का सपोर्ट देखने को मिलेगा। इसमे ड्यूल सिम के साथ माइक्रो SD कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है जिससे मेमोरी 1TB तक बढ़ायी जा सकती है। इस मोबाइल मे आपको पावर बटन पर फिंगर प्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।
यह फोन एण्ड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे कम्पनी द्वारा दो OS मेजर अपग्रेडस के साथ ही 3 साल के सिक्योरिटी अपडेटस भी दिये जायेगें।
Redmi A3X Launch Date in India
इस फोन को Amazon प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जा चुका है और वर्तमान मे कई ऑफर के साथ इसे खरीदा भी जा सकता है।
Redmi A3X Price in India
रेडमी द्वारा भारत मे इसके 3 वेरियंट्स लॉन्च किया गया है जिसमे 3Gb+64Gb वेरियंट की कीमत 6,999/- है, 4Gb+128Gb वेरियंट की कीमत 7,999/- है वहीं 6Gb+128Gb वाले वेरियंट की कीमत 8,999/- रखी गई है।
रेडमी ने इस फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है इसमे आपको लेक ब्लू, ऑलिव ग्रीन, ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, फ्यूजन ब्लैक, फ्यूजन पर्पल और मिडनाइट ब्लैक कलर देखने को मिलेगें।
Redmi A3X FAQs?
रेडमी A3X Price in India?
रेडमी द्वारा भारत मे इसके 3 वेरियंट्स लॉन्च किया गया है जिसमे 3Gb+64Gb वेरियंट की कीमत 6,999/- है, 4Gb+128Gb वेरियंट की कीमत 7,999/- है वहीं 6Gb+128Gb वाले वेरियंट की कीमत 8,999/- रखी गई है।
रेडमी A3X प्रोसेसर?
अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमे Unisoc T603 चिपसेट दिया गया है। यह एक एण्ट्री लेवल प्रोसेसर है जो कि 12nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है, इसमे Mali G57 MP1 GPU का सपोर्ट है।
Read More…OnePlus 13: Snapdragon 8 Gen 4 और IP69 रेटिंग के साथ आयेगा, लिक्स ने किया खुलासा
One Comment