कौन है वड़ा पाव गर्ल ‘Chandrika Dixit’ जो Big Boss OTT 3 मे आने वाली है

कौन है वड़ा पाव गर्ल ‘Chandrika Dixit’ जो Big Boss OTT 3 मे आने वाली है

     Chandrika Dixit जो कि ‘वड़ा पाव गर्ल’ के नाम से मशहूर है जल्‍द ही बिग बॉस ओटीटी 3 मे नजर आयेंगी। पिछले कुछ समय से चन्‍द्रिका दिक्षित इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई थी, हर दिन उनकी कोई न कोई रील इंस्‍टाग्राम पर वायरल होती रहती है। दरअसल चन्द्रिका ने मुंबई का फेमस का वड़ा पाव की दिल्‍ली मे स्‍टॉल लगाई और उसके बाद उनके कुछ वीडियो इंटरनेट पर शेयर होते ही वो इंटरनेट पर छा गई।

     चन्द्रिका दीक्षित पहले जाने माने ब्रांड ‘’हल्‍दीराम’’ मे भी काम कर चुकी है लेकिन एक लड़की का दिल्‍ली मे स्‍टॉल लगाकर मेहनत करना लोगो को काफी पसंद आया है हालांकि समय-समय पर उनके लोगों से झगड़े के वीडियो भी खूब वायरल होते है। ‘वायरल वड़ा पाव गर्ल’ वर्तमान मे दिल्‍ली मे अपने पति की सहायता से स्‍टॉल लगाती है।

कौन है वड़ा पाव गर्ल ‘Chandrika Dixit’ जो Big Boss OTT 3 मे आने वाली है
कौन है वड़ा पाव गर्ल ‘Chandrika Dixit’ जो Big Boss OTT 3 मे आने वाली है

 इंडिया टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ समय पहले उनका वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वे दिल्‍ली मुंशीपिलिटी कॉर्पोरेशन पर 35000 रूपये देने के बावजूद और पैसे मांगने का आरोप लगाती नजर आई थी।    

Chandrika Dixit in Big Boss OTT3

     हालही मे भारत के भारत के जाने माने कंट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस’ के ओटीटी सीजन 3 मे उनके आने की घोषणा की गई जिससे फैंस मे काफी उत्‍साह नजर आ रहा है, आपको बता दें की इस बार शो के होस्‍ट ‘’सलमान खान’’ नही होगें बल्कि ‘’अनिल कपूर’’ होने वाले है।

     चन्द्रिका ने शो मे अपने बारे मे खुलासा करते हुए कहा कि लोग उनकी स्‍टोरी जाने बिना ही उनको जज करने लगते है जबकि वो किसी को जाने बिना राय नही बनाती है। उन्‍होने कहा कि लोगो ने उनको गुस्‍से मे या झगड़ते हुए देखा है लेकिन शो मे आने के बाद वो व्‍यूअरर्स को दिखाना चाहती है कि इन सबके पीछे क्‍या कारण रहे है।

     गौरतलब है कि इसी वीक मे Jiocinema ने इंस्‍टाग्राम पर देशी हिप-हॉप के जाने माने रैपर ‘’Naezy’’ को भी शो मे लिये जाने की घोषणा की थी जिससे साफ हो गया है कि इस बार शो मे Internet Influencer के साथ-साथ  Celebrities भी देखने को मिलेंगे।

          इस बार शो मे कई बड़ी हस्तियां भी नजर आयेंगी जिनमे खासकर बॉलीवुड के मशूहर अभिनेता ‘’रणवीर सॉरी’’ प्रमुख है। इनके अलावा बिग बॉस ओटीटी 3 मे सना सुल्‍तान खान, शिवानी कुमारी, विशाल पाण्‍डेय, लवकेश कटारिया, कृतिका मलिक, साई केतन राव, मुनिशा खतवानी, सना मकबूल और पॉलामी पॉला दास है।  

Chandrika Dixit Net worth

     The Economic Times की एक रिपोर्ट के अनुसार चन्द्रिका ने बिग बॉस मे आने के बाद खुलासा किया कि वो वड़ा पाव से प्रतिदिन लगभग 40000 रूपये तक कमाती है लेकिन इंटरनेट पर उपलब्‍ध अलग-अलग रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा सकता है कि वो हर महिने 10 से 15 लाख रूपये कमाती है जिसमे उनके बिजनेस के अलावा इंटरनेट से होने वाली इनकम भी शामिल है।     

Chandrika Dixit Car

     कुछ दिनों पहले चन्द्रिका की एक रील वायरल हुई थी जिसमे वो JJ Communication के मालिक के साथ Mustang मे नजर आयी थी जिसके बाद लोगो को लगा कि वो मस्‍टैंग उन्‍होने खरीद ली है लेकिन एक पॉडकास्‍ट मे उन्‍होने इस खबर का खण्‍डन करते हुए कहा कि वो कार JJ Communication के मालिक थी।

Chandrika Dixit FAQs?

Chandrika Dixit Husband?

चन्द्रिका दीक्षित के पति का नाम ‘’यश गेरा’’ है, यश चन्द्रिका के साथ ही काम करते है।

Chandrika Dixit Instagram Id?

चन्द्रिका दीक्षित के इंस्‍टाग्राम पर 3 लाख 81 हजार फॉलोअर्स है।

Read More…OG रैपर Naezy आने वाले है Big Boss OTT 3 मे

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *