Vivo T3 5G: की आ गई है सेल और वो भी जबरदस्त डिस्काउण्ट के साथ
Vivo T3 5G: के साथ वीवो लेकर आया है एक मिडरेंज के बजट मे शानदार डील और इसके साथ ही जबरदस्त ऑफर भी। यूं तो वीवो समय-समय पर मोबाइल लॉन्च करते रहता है लेकिन इस बार वीवो के इस मोबाइल के साथ शानदार फीचर्स तो मिलेगें ही साथ ही मिलेगा कैश डिशकाउण्ट।
वीवो ने हालही मे अपना नया मिडरेंज डिवाइस वीवो T3 5G लॉन्च किया है और इसकी सेल फ्लिकार्ट पर 27 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली है। इस सेल मे आपको कई ऑफर्स मिलने वाले है जिनके बारे मे आप इस आर्टिकल मे जान सकते है-
Table of Contents
Vivo T3 5G Design & Display
डीजाइन के मामले मे वीवो हमेशा से ही बेहतर विकल्प लेकर आता है और इस बार भी इस फोन की डीजाइन शानदार लेकर आया है हालांकि इस बैक पॉली कार्बोनेट का बना है जोकि आपको निराश कर सकता है क्योंकि इस सेगमेंट अन्य मोबाईल Narzo 70 Pro मे ग्लास बैक मिलता है इसके अतिरिक्त इस मोबाइल की डीजाइन काफी सुन्दर है जिसमे बैक साइड मे डायमण्ड कट डीजाइन काफी अच्छा लुक देती है। इस फोन मे से 3.5mm जैक निकाल दिया गया है।
यदि बात की जाये इसके डीसप्ले की तो इसमे मिलता एक 6.67 इंच FHD+ Amoled Display 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस जिससे आउटडोर मे विजिबिलिटी शानदार होगी। इसमे यूट्यूब या नेटफ्लिक्स पर HDR का सपोर्ट भी मिलता है।
Vivo T3 5G Camera, Battery & Speakers
वीवो T3 5G में 5000Mah की बड़ी बैटरी मिलती है साथ 44 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलता है जिसमे टाइप A to C केबल दी गई है। यदि स्पीकर्स की बात की जाये तो ड्यूल स्टीरीयो स्पीकर्स दिये गये है जो कि काफी लाउड है पर डॉल्बी का सपोर्ट देखने को नही मिलता है।
वीवो के मोबाइल्स मे कैमरा से पहचान होती है अपनी इसी पहचान के चलते वीवो ने इस फोन मे भी एक 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है जोकि आता है Sony के IMX 882 सेंसर के साथ जो कि शानदार फोटोज निकालता है साथ ही इसमे कई फीचर्स भी मिलने वाले है। वीवो ने इस फोन मे 2x Zoom का भी विकल्प भी दिया है जिससे बेहतर पोट्रेट फोटोज ली जा सकती है लेकिन इसमे कोई भी अल्ट्रा वाइड कैमरा नही है जो कि काफी निराशाजनक है।
इन सब फीचर्स के अतिरिक्त 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि Decent फोटोज क्लिक करते है।
Vivo T3 5G Connectivity, Software & Performance
वीवो के इस मोबाइल मे 8 5G Bands के अलावा वाइ फाई 5 का सपोर्ट मिलता है तथा ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट भी दिया गया है।
वीवो के मोबाइल्स मे फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम आता है जो जाना जाता है अवांछनीय एप्स के लिए वे एप्स आपको इस फोन मे देखने को मिलेगें हालांकि उनमे से अधिकतर को आप डीलिट कर पायेगें इसके अलावा MediaTek का 7200 प्रोसेसर दिया गया है जोकि 4nm टेक्नोलोजी पर आधारित है एवं अच्छा प्रोफॉर्म करता है।
Vivo T3 5G Price, Colour options & Offers
वीवो ने इसमे दो कलर विकल्प दिये है जिनमे कॉस्मिक ब्लू एवं क्रिस्टल फ्लेकर है। इसके दो वेरियंट्स देखने को मिलते है जिसमे एक वेरियंट 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है वही दूसरा वेरियंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 17,999/- वही 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 19,999/- रखी गई है।
फ्पिकार्ट पर ऑफर भी दिया गया है जिसमे HDFC & SBI Card से 2000 रूपये तक का डिस्काउण्ट दिया गया है या एक्सचेंज करवाने पर भी 2000 के ऑफ का फायदा उठाया जा सकता है।
Read More…..Lenovo Tab M11:होली के शुभ अवसर पर लॉन्च होने जा रहा है धासूं टेबलेट
One Comment