Rohit Sharma ने MI vs RR मैच मे अनचाहे मे की Dinesh Kartik के रिकॉर्ड की बराबरी

Rohit Sharma ने MI vs RR मैच मे अनचाहे मे की Dinesh Kartik के रिकॉर्ड की बराबरी

Rohit Sharma ओपनिंग मे लम्‍बे-लम्‍बे छक्‍के मारने मे महारत हासिल रखते है लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम मे खेले गये मैच मे कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्‍पना शायद उन्‍होने भी नही की थी। दरअसल पहली पारी की शुरूआत मे मुंबई इंडियंस की तरफ से ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा की बाहर जाती गेंद पर ट्रेंट बोल्‍ट के शिकार बने और इस तरह से वे IPL History मे सर्वाधिक शून्‍य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गये।

Rohit Sharma ने MI vs RR मैच मे अनचाहे मे की Dinesh Kartik के रिकॉर्ड की बराबरी

आइपीएल इतिहास मे सर्वाधिक शून्‍य पर आउट होने के रिकॉर्ड इससे पहले दिनेश कार्तिक के नाम था वे अब तक 17 बार शून्‍य पर आउट हो चुके है लेकिन वानखेड़े मे खेले गये मैच के बाद अब रोहित शर्मा ने भी दिनेश कार्तिक की बराबरी कर ली है।

Rohit Sharma Performance in IPL 2024

रोहित शर्मा की हालिया फॉर्म की बात करे तो वे IPL 2024 मे अच्‍छे नजर आये है हालांकि उनके द्वारा बड़े शॉट खेले जा रहे है लेकिन वे स्‍टार्ट को लम्‍बी पारी मे बदलने मे सफल नही हो पा रहे है।

रोहित शर्मा ने IPL 2024 मे मुंबई के पहले ही मैच मे शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात के सामने 43 रनों की पारी खेली थी लेकिन अगले ही मैच मे हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ हाई स्‍कोरिंग मैच मे वे केवल 26 रन ही बना सके।

Rohit Sharma ही नही पूरी MI ने किया फैन्‍स को निराश

मुंबई इंडियंस द्वारा अब तक कुल 03 मैच खेले गये है और तीनों मैचों मे हार का सामना करना पड़ा है। राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ खेले गये मैच मे MI Fans को काफी उम्‍मीदें थी क्‍योंकि यह मैच मुंबई टीम के हॉमग्राउण्‍ड वानखेड़े मे खेला जा रहा था। लेकिन राजस्‍थान रॉयल्‍स ने शानदार खेल दिखाते हुए मुंबई इंडियंस को मात्र 126 रनों पर रोक लिया। MI की तरफ से सर्वाधिक स्‍कोर हार्दिक पण्‍डया ने किया उन्‍होने 34 रनों की पारी खेली जबकि राजस्‍थान रॉयल्‍स की तरफ से बोल्‍ट और चहल ने 3-3 विकेट लिये वहीं बर्गर ने 2 और आवेश ने 1 विकेट चटकाया।

MI vs RR मैच मे फिर चमके Riyan Parag

वानखेड़े स्‍टेडियम मे खेले गये मैच मे राजस्‍थान रॉयल्‍स के युवा बल्‍लेबाज रियान पराग ने फिर से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राजस्‍थान को स्‍कोर का पीछा करते हुए मैच जिताया। उन्‍होने 39 गेंदो का सामना करते हुए 5 चौको और 3 छक्‍कों की मदद से 54 रन की शानदार पारी खेली।

इससे पहले भी रियान अपना दमखम दिखा चुके है। लखनउ के खिलाफ खेले गये मैच उन्‍होने 43 रन बनाये जबकि दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ उन्‍होने मात्र 45 गेंदो पर 84 रनो की नाबाद पारी खेली थी।

Read More….Realme 12 Pro Discount: Flipkart लाया है आपके लिए सौगात मिल रहा है सस्‍ते मे

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *