DC vs RR : IPL 2024 मे दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ मे पहंचने की उम्मीद अभी भी कायम
DC vs RR मैच दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम मे खेला गया जिसमे दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रनों से जीतकर प्लेऑफ मे जाने के दावे को और पक्का कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स वर्तमान मे 12 मैचों मे 6 जीत और 6 हार के साथ पांचवे स्थान पर आ चुकी है। यदि वह शेष 2 और मैच जीतती है तो मजबूत दावेदारी पेश करेगी।
दिल्ली मे खेले गये मैच मे कैपिटल्स की शुरूआत शानदार रही उन्होने 221 रन का बड़ा लक्ष्य 8 विकेट खोकर हासिल किया जिसमे जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 20 गेंदो मे ही अर्द्धशतक जड़ दिया साथ ही अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदो पर 65 रन बनाये।
Table of Contents
DC vs RR मैच मे कुलदीप यादव को चुना गया मैन ऑफ द मैच
अरूण जेटली स्टेडियम मे खेले गये मैच मे कुलदीप यादव ने 4 ओवर मे 25 रन देकर 2 विकेट चटकाये साथ ही 5 रन की पारी भी खेली, कुलदीप यादव को इस मैच मे मैन ऑफ द मैच चुना गया।
DC vs RR मैच मे संजू सैमसन और आर अश्विन के Effort का नही मिला फायदा
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को जेक फ्रेजर ने शानदार शुरूआत दी उनके साथ ओपनिंग करने आये अभिषेक पोरेल ने भी अर्द्धशतक जड़ा लेकिन इस सलामी जोड़ी को तोड़कर आर अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स की मैच मे वापसी करवायी। इस मैच मे अश्विन ने 4 ओवर मे 24 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
221 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत अच्छी नही रही उन्होने यशस्वी जायसवाल का विकेट पहले ही ओवर मे 4 रनों के स्कोर पर खो दिया जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान संजू सैमसन ने रॉयल्स की मैच मे वापसी करवायी। उन्होने 46 गेंदो का सामना करके 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाये हालांकि वे मुकेश कुमार का शिकार बने।
DC vs RR मैच के बाद भी कोई टीम प्लेऑफ मे क्वालिफाई नही कर पाई
आधे से भी ज्यादा सीजन पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक कोई भी टीम ऑफिशियली प्लेऑफ मे क्वालिफाई नही कर पाई है। कोलकाता नाइट राइडर्स अंकतालिका मे शीर्ष पर काबिज है वही राजस्थान रॉयल्स तीन मैच हार के बावजूद दूसरे स्थान पर है।
अंकतालिका की स्थिति रोचक बनी हुई है, चार टीमों के 12 अंक है वही कोई भी टीम अधिकारिक रूप से बाहर भी नही हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है इतने मैच होने के बावजूद किसी भी टीम की स्थिति साफ नही है।
Read More….Best Smartphones under 15000 in May 2024