ipl toss today: आज लखनव सुपरजॉइंट्स के साथ एसमएस स्टेडियम में होगा मुकाबला
ipl toss today: राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल – 2024 का आगाज रविवार को अपने घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी। मेजबान राजस्थान का पहला मैच लोकेश राहुल की कप्तानी वाली लखनव सुपरजॉइंट्स से होगा। इस मैच में संजू सेमसन की कोशिश जीत के साथ आगाज करने की होगी। अगर बात करे पिछले सीजन की तो वह राजस्थान की टीम के लिए अच्छा नहीं रहा और वह प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी।
यह भी पढ़े –Mahadev ka Gorakhpur: रवि किशन की आगामी भोजपुरी फिल्म रचने वाली है इतिहास
Table of Contents
ipl toss today बदला लेने का मौका:
राजस्थान ने लखनव से कुल तीन मैच खेले है। इसमें से दो जीते व एक हारा है। दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन 2023 में एक ही मैच खेला था जिसमे लखनव ने जीत हासिल की थी इस लिए राजस्थान के लिए यह मैच अपना पुराना हिसाब चुकाने का अच्छा टाइम है।
जयपुर में होगा ipl toss today:
दोनों टीम जयपुर पहले ही जयपुर पहोच चुकी है। यह मैच जयपुर के एसमएस स्टेडियम जयपुर में होगा। राजस्थान के लिए यह घरेलू मैदान होने के साथ जीत का ग्राफ ज्यादा राजस्थान के पक्ष में है लेकिन मैच का परिणाम क्या होता है वो तो आज मैच के दौरान ही पता चलेगा। मैच का प्रसारण 3:30 बजे से स्टार्ट होगा।
Read More…Urfi Javed: उर्फी जावेद ने ये क्या कर दिया
One Comment