क्_या ‘Love Sex Aur Dhokha 2’ मे नजर आयेगें Carry Minati

Carry Minati क्‍या ‘Love Sex Aur Dhokha 2’ मे नजर आयेगें

Carry Minati: एकता कपूर के प्रोडक्‍शन मे बनी मूवी ‘लव सेक्‍स और धोखा’ का जल्‍द ही सेकंड पार्ट सिनेमा घरों मे रीलिज होने वाला है इसी बीच खबरे आ रही है कि इंटरनेट सेंसेशन ‘कैरीमिनाटी’ भी इस मूवी मे खास किरदार मे नजर आ सकते है।   

वर्ष 2010 मे आई ‘लव सेक्‍स और धोखा’ फिल्‍म ‘दिबाकर बनर्जी’ द्वारा डायरेक्‍ट की गई थी साथ ही इसको प्रोड्यूस एकता कपूर ने ही किया था। यह फिल्‍म उस दौरान काफी हिट रही थी जिसका कारण इस मूवी का यूनीक कॉन्‍सेप्‍ट था जो कि युवा वर्ग मे काफी लोकप्रिय हुआ। चूंकि अब इस मूवी का सेकंड पार्ट आ रहा है तो दर्शकों को पहली फिल्‍म की तरह ही इससे काफी उम्‍मीदें है।

क्‍या Carry Minati LSD 2 मे होगें

LSD 2 मे कैरीमिनाटी के होने की अभी अधिकारिक पुष्टि नही हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ‘लव सेक्‍स और धोखा’ पार्ट 2 एक गेमर की लाइफ पर आधारित हो सकती है और कैरीमिनाटी से बेहतर इस किरदार के लिए कोई ओर नही हो सकता।

गौरतलब है कि इस फिल्‍म के लिए बिग बॉस 16 फेम निमरत कौर आहलुवालिया को एकता कपूर ने उसी शो के दौरान कास्‍ट कर लिया था। इसके अलावा वर्तमान मे मेकर्स की तरफ से स्‍टारकास्‍ट की पुष्टि नही की गई है लेकिन जल्‍द ही घोषणा की जाने की संभावना है।

कौन है Carry Minati

कैरीमिनाटी यूट्यूब के जाने माने चेहरे है उनका असली नाम ‘अजय नागर’ है और वो रोस्टिंग वीडियो बनाते है। उनके चैनल पर 42 मिलियन से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स है जिसके कारण उनके वीडियोज पर मिलियन्‍स मे व्‍यूज आते है। कैरी के वर्तमान मे 2 यूट्ब चैनल है जिसमे उनके द्वारा एक पर रोस्टिंग वीडियोज बनाये जाते है जबकि दूसरे चैनल पर गेमिंग लाइव स्‍ट्रीम करते है।

इससे पहले कैरी चर्चा मे तब आये जब उन्‍होने ‘टीक-टॉक’ को रोस्‍ट कर दिया था जिसके बाद उनकी लोकप्रियता अचानक काफी बढ़ गयी थी।

क्‍या है LSD 2 की कहानी और रीलिज डेट

फिल्‍म के मेकर्स ने हाल ही मे एक मोशन पोस्‍टर रीलिज किया है जिसमे एक सोशल मीडिया ऐप आइकन के साथ दिल दिखाया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार LSD 2 की कहानी एक गेमर की हो सकती है जिसमे टेक एरा मे प्‍यार और प्रोफेशनल लाइफ पर आधारित कहानी होगी। इस फिल्‍म का निर्देशन भी दिबाकर बनर्जी ही करेगें साथ ही एकता कपूर इस मूवी का निर्माण करने वाली है। LSD 2 सिनेमाघरों मे 19 अप्रेल 2024 को रीलिज होगी।  

Read More…Shaitaan का Trailer हुआ लॉन्‍च, मिल रही दर्शकों की शानदार प्रति‍क्रियाऐं

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *