लम्‍बे समय तक काम मे लेना है मोबाइल तो ले सकते है Moto S50 Neo  इस पर मिलेगी 4 साल तक अपडेट

लम्‍बे समय तक काम मे लेना है मोबाइल तो ले सकते है Moto S50 Neo  इस पर मिलेगी 4 साल तक अपडेट

     Moto S50 Neo: मोटोरोला ने अपने बहुप्रतीक्षित मोबाइल Razr 50 सीरीज के साथ ही Moto S50 Neo भी लॉन्‍च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमे कम्‍पनी द्वारा 4 साल तक सिक्‍योरिटी अपडेट दिये जायेगें मतलब यह फोन कम से कम 4 साल तक Outdated नही होगा। यह फोन उन लोगो के लिए बेहतर विकल्‍प है जो लम्‍बे समय तक एक ही मोबाइल रखना पंसद करते है।

     मोटोरोला द्वारा अभी तक ऑफर किया गया यह सबसे बड़ा फीचर ही है क्‍योंकि मोटो के मोबाइल्‍स मे 2 साल के ही सिक्‍योरिटी अपडेट मिलते है वहीं मोटो समय पर अपडेट्स न देने के लिए भी मशहूर है ऐसे मे यह मोबाइल मोटोरोला मे लोगों के विश्‍वास को बढ़ा सकता है।

Moto S50 Neo Launch date

     यह फोन अभी चीन मे लॉन्‍च किया गया है इसके भारत मे लॉन्‍च होने की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नही हुई है लेकिन अपेक्षा की जा रही है कि जुलाई माह मे यह मोबाइल भारत मे भी देखने को मिलेगा।

लम्‍बा चलाना है तो ले Moto S50 Neo मिलेगी 4 साल तक अपडेट
लम्‍बा चलाना है तो ले Moto S50 Neo मिलेगी 4 साल तक अपडेट

     मोटो ने यह फोन अपने फ्लैगशिप डिवाइस Razr 50 के साथ लॉन्‍च किया है यह एक बजट डिवाइस होगा जिसमे कम कीमत पर अच्‍छे फीचर्स ऑफर किये जा रहे है। इस फोन की पहली सेल चीन मे 28 जून को होगी।

Moto S50 Neo Specification

     यह मोबाइल एक बजट डीवाइस होने के बावजूद मोटो द्वारा इसमे pOLED Display दी गई है साथ ही Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। आइये जानते है इसमे मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे मे-

Display6.7 inch (2400 x 1080 pixels) FHD+ 10-bit pOLED display with 120Hz Refresh rate 360Hz touch Sampling rate 1600 Nits peak brightness  
RAM8Gb/12Gb LPDDR4x
Storage256Gb/512Gb (UFS 2.2) expandable memory up to 1TB with Micro SD
ProcessorQualcomm Snapdragon 6s Gen 3 Based on 6nm technology
Android14
SIMDual Sim (Nano + Nano + Micro SD)
Camera50 MP (Sony IMX882 Sensor with OIS) 8 MP (Ultra wide/ Macro) 32 MP Selfie Camera
SpeakersDual Stereo Speakers with Dolby Atmos support
Water resistantIP 54
Weight171 Gram
Bluetooth5.1
NFCYes
Wi-Fi802.11 ac (2.4GHz + 5GHz)
Battery5000 Mah with 30 W fast charging

Moto S50 Neo Price & Variants

            यह मोबाइल तीन कलर ऑप्‍शन के साथ लॉन्‍च किया गया है इसमे ब्‍ल्‍यू, ग्रीन और ग्रे कलर है। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज वाले वेरियंट की कीमत चीन मे 1399 युआन (16,070 रूपये भारत मे) तथा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1599 युआन (18,370 रूपये भारत मे) वहीं 12 रैम और 512 जीबी स्‍टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1899 युआन ( 21,815 रूपये भारत मे) रखी गई है।

     जब यह फोन भारत मे लॉन्‍च किया जाएगा तो निश्चित रूप से इसकी कीमत मे बदलाव किया जाएगा। साथ ही हो सकता है कि इसके वेरियंट्स मे भी मोटोरोला द्वारा परिवर्तन किया जाए।   

Read More…Meta AI हुआ भारत मे लॉन्‍च, जाने WhatsApp और Instagram पर कैसे कर पायेंगे इसका उपयोग 

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *