Panchayat Season 3 का ट्रेलर हुआ लॉन्‍च, क्‍या फुलेरा मे होगा इस बार उलटफेर

Panchayat Season 3 का ट्रेलर हुआ लॉन्‍च, क्‍या फुलेरा मे होगा इस बार उलटफेर

     Panchayat Season 3 Trailer रीलिज हो चुका है और फैंस मे उत्‍साह अभी से नजर से आ रहा है, पंचायत के सीजन 3 का इंतजार फैंस दूसरे सीजन के खत्‍म होने से कर रहे है। इसमे कोई संदेह नही है कि ‘पंचायत’ ने दर्शकों के बीच अपनी एक जगह बनाई है तो तीसरे सीजन का इंतजार किया जाना उचित प्रतीत होता है।

Panchayat Season 3 का ट्रेलर हुआ लॉन्‍च, क्‍या फुलेरा मे होगा इस बार उलटफेर

    

पिछला सीजन अपने साथ कुछ सवाल छोड़ गया था जिनका दर्शकों को भी इंतजार है जैसे कि सचिवजी का ट्रांसफर हुआ कि नही, प्रधानजी अगला चुनाव जीतेगें या नहीं आदि हालांकि सचिवजी का ट्रांसफर कैं‍सिल हो चुका है ये ट्रेलर मे दिखा दिया गया है।  

Panchayat Season Trailer Review

     पंचायत सीजन 3 के ट्रेलर प्राइम वीडियो इंडिया के युट्यूब चैनल पर रीलिज किया गया है इस पर अब तक लगभग 4.2 मिलियन व्‍यूज के साथ 2 लाख लाइक्‍स हो चुके है। वर्तमान मे यह ट्रेलर यूट्यूब पर 1 नम्‍बर पर ट्रेंड कर रहा है।

यदि इसके ट्रेलर के रीव्‍यू की बात की जाये तो इसमे लगभग सभी कलाकारों के संवाद दिखाये गये है। ट्रेलर देखने से लग रहा है कि इस बार कॉमेडी के साथ-साथ ससपेंस और थ्रिलर भी देखने को मिल सकता है। फुलेरा मे नया सचिव आ चुका है लेकिन पुराने का ट्रांसफर कैंसिल करवा दिया गया है वहीं भूषण ‘प्रधान’ का चुनाव लड़ने के लिए विधायक से टीम अप कर लेता है।

———————————————Panchayat Season Trailer

पिछले दोनो सीजन मे सभी कलाकारों ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था, इस बार भी ट्रेलर से लग रहा है सभी कलाकारो ने अभिनय मे कोई कमी नही छोड़ी है।   

Panchayat Season 3 Release Date & OTT

     पंचायत का सीजन 3 भी दर्शकों अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगा। मेकर्स सीजन 3, 28 मई 2024 को प्राइम वीडियो पर रीलिज करने जा रहे है।

     इसका तीसरा सीजन भी ‘The Viral Fever’ टीम ने ही बनाया जो कि रियल कॉन्‍टेंट दिखाने के लिए जाने जाते है। ‘चन्‍दन कुमार’ ने इसकी कहानी लिखी है वहीं ‘दीपक कुमार मिश्रा’ ने इसका निर्देशन किया है।   

Panchayat Season 3 Star Cast

     पंचायत के तीसरे सीजन मे कास्‍ट मे कोई बदलाव नही किया गया है, शायद यही कारण है कि दर्शक ट्रेलर देखकर खुद को कनेक्‍ट कर पा रहे है। ‘सचिव’ के किरदार मे इस बार भी ‘’जितेन्‍द्र कुमार’’ ही दिखेगें वहीं ‘प्रधान’ का कैरेक्‍टर भी ‘’रघुबीर यादव’’ ही निभा रहे है। इसके अलावा निना गुप्‍ता, फैजल मलिक, चंदन रॉय और संविका ने भी अपने किरदार निभाया है।

Read More….HOAC Foods India Limited IPO & GMP Detail: IPO में हो सकता है 150% का मुनाफा

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *