Mirzapur 3 Release Date आयी सामने Prime Video ने किया ऐलान
Mirzapur 3 का क्रेज छोटे से लेकर बुजुर्गों तक मे देखने को मिल जाएगा चाहे कालीन भैया हो या गुड्डू पंडित लोगो को इसके किरदारों के साथ उनके डायलोग तक याद है। पहले दो सीजन की सफलता के बाद से ही इसके तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट कर दी गई थी हालांकि डेट को लेकर कयास लगाये जा रहे थे जिसे लेकर प्राइम वीडियो ने साफ कर दिया है कि कब मिर्जापुर 3 का तीसरा सीजन आने वाला है।
Table of Contents
Mirzapur 3 Release Date
मिर्जापुर 3 की रीलिज डेट का ऐलान Prime Video द्वारा किया जा चुका है लेकिन एक ट्रिक के साथ मे, दरअसल प्राइम ने एक ग्राफिक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमे पंकज त्रिपाठी, दुवेन्दु शर्मा, अली फजल और अन्य सह कलाकार है साथ ही गन, कारपेट आदि बिखरे पड़े है। इसमे एक गाड़ी भी दिखाई है जिसके नम्बर प्लेट पर ‘’किंग ऑफ मिर्जापुर’’ लिखा हुआ है साथ ही फोटो मे लिखा हुआ है कि मिर्जापुर 3 की डेट छुपी है इसमे ढूंढ सको तो ढूंढ लो।
इसको देखकर दर्शकों ने डेट को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिये है। किसी ने पिस्टल और कारपेट की संख्या 7 बताकर 7 जुलाई को रीलिज डेट बताई है तो किसी ने 5 जुलाई, लेकिन सच्चाई का पता तो प्राइम वीडियो ही बता पायेगा।
यह पहली बार नही है जब प्राइम द्वारा इस तरह की मशक्कत दर्शकों द्वारा करवायी गयी हो, इससे पहले भी ‘’कोटा फैक्ट्री सीजन 3’’ के रीलिज डेट रीविल करने के समय प्राइम वीडियो द्वारा यह सब किया गया था।
Mirzapur 3 Cast
कास्ट मे कुछ बदलाव होता नही दिख रहा है खासकर पोस्टर रीलिज होने के बाद, कालीन भैया का किरदार पंकज त्रिपाठी, गुड्डू पंडित का किरदार अली फजल और अन्य कलाकार भी वहीं होने वाले है जो पहले और दूसरे सीजन मे थे। इन कलाकारों को दर्शकों द्वारा इतना पसंद किया गया है कि अब दूसरे कलाकारों को इनकी जगह सोचा भी नही जा सकता है। इसमे पंकज त्रिपाठी, अली फजल, स्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा अभिनय करते नजर आने वाले है।
Mirzapur 3 कहां देखें
मिर्जापुर के तीसरे सीजन को देखने के लिए दर्शकों को अभी इंतजार जरूर करना पड़ेगा लेकिन यह स्पष्ट है कि Prime Video ही इसके तीसरे सीजन का प्रीमियर करने वाला है।
Read More…Netflix पर उपलब्ध 3 ऐसे शो जो आपका दिमाग घुमा देगें