Salman Khan News:Dabangg 4 को लेके बड़ा अपडेट
Dabangg 4: Salman khan के सारे fans जो “Dabangg 4” का इंतजार कर रहे है फाइनली उनके सब्र का फल आने वाला है, सलमान खान ने पहली बार दबंग 4 के बारे में बात करते हुए कुछ ऐसा कहा जो उनके fans के लिए बेहद ही खुशी की बात है वो इसलिए क्यों की अभी तक ये खबरें आई थी की Dabangg 4 अब कभी भी नहीं बन पाएगी वो बात अलग है की हाल ही में अरबाज खान ने इस विषय में सफाई देते हुए बताया था की Dabangg 4 बनेगी लेकिन बहुत जल्द नहीं इसमें थोड़ा ज्यादा समय लगेगा ।
Table of Contents
Also Read: Munawar Faruqui Arrested: हुक्का पार्लर में नशे में पकड़े गए मुनावर
Dabangg 4 release Date:
बीती रात सलमान खान अपने भाई अरबाज खान के साथ एक इवेंट में पहुंचे थे जहां अरबाज खान की प्रोडक्शन में बनी फिल्म “पटना शुक्ला” का उन्होंने प्रमोशन किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रीमिंग में हिस्सा लिया और अपने भाई अरबाज के सपोर्ट में खड़े नजर आए।
इस दौरान सलमान खान ने मीडिया से भी बात चीत की ओर उन्होंने मीडिया के कई सारे सवालों के जवाब भी दिए जिसमे उन्हें दबंग 4 के विषय में भी सवाल पूछा गया तब उन्होंने इस बारे ने इवेंट में कुछ ऐसा कहा :- ‘बहुत जल्द जैसे ही दोनों भाई एक स्क्रिप्ट में लॉक हो जाएंगे उसके बाद दबंग रिलीज हो जाएगी।’
Also Read: Mahadev ka Gorakhpur: रवि किशन की आगामी भोजपुरी फिल्म रचने वाली है इतिहास
Dabangg 4 Trailer:
सलमान खान के इस स्टेटमेंट से एक बात साबित होती है की दबंग 4 कार्ट में है लेकिन कहानी को लेके जो मसला कई सालों से अटका हुआ है उसे साउट करने की कोशिश चल रही ह।
हालांकि दबंग 4 के विषय में सलमान खान ने ज्यादा खुल कर तो नही बताया लेकिन उनकी बातों से इतना जरुर साफ है की दबंग 4 की स्क्रिप्ट पर काम चला रहा है। दोनों भाइयों के आइडिया के मुताबिक अपने fans के लिए कुछ नया तैयार किया जा रहा है जिसका उनके fans को बेसबरी से इंतजार है।
Also Read: Urfi Javed: उर्फी जावेद ने ये क्या कर दिया
Dabangg 4 Salman Khan News:
कुछ रिपोर्ट्स तो ऐसी भी सामने आ रही है जिसमें ये कहा जा रहा है की दबंग 4 को इसी साल रिलीज कर दिया जाएगा। हालाकि इस पर सलमान खान या मेकर्स की तरफ से कुछ बोला नहीं जाता या कोई अनाउंसमेंट नहीं कि जाती तब तक इस कुछ भी बोलना सही नही होगा।
लेकिन आप लोग दबंग 4 का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे है और आपके हिसाब से सलमान को इस फिल्म कब तक बना के रीलीज कर देनी चाहिए। इस विषय में अपनी राय हमें कॉमेंट सेक्शन के माध्यम से हमे शेयर करें और ऐसे ही बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।
2 Comments