t20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा

t20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा

     t20 World Cup 2024 : अमेरिका और वेस्‍टइंडीज मे 2 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है इसमे अनुभव और युवा जोश को तड़का नजर आता है। BBCI द्वारा रोहित शर्मा की कप्‍तानी मे 15 सदस्‍यी टीम की घोषणा की है इसके अलावा 4 खिलाडि़यों को रिजर्व मे रखा गया है।

t20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा

t20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम

     रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, यशस्‍वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दूबे, रविन्‍द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, यजुवेन्‍द्र चहल और मोहम्‍मद सिराज।

     रिजर्व खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकु सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

     IPL 2024 मे अच्‍छा खेलने के फायदा संजू सैमसन को मिला इसके अलावा डेढ साल बाद मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत को टीम मे जगह मिली है। यदि पेस बॉलिंग ऑलराउण्‍डर की बात की जाये तो हार्दिक के साथ-साथ शिवम दूबे भी टीम मे जगह बनाने मे सफल रहे।

t20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का सफर

       भारतीय टीम का पहला मुकाबला आयरलैण्‍ड से 5 जून को खेला जाएगा वही अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान से 9 जून को दूसरा मुकाबला होगा। तीसरा मुकाबला अमेरीका से 12 जून एवं कनाड़ा से चौथा मुकाबला 15 जून को खेला जाएगा। शुरूआती तीनों मुकाबले न्‍यूयॉर्क वहीं चौथा मुकाबला फ्लोरिडा मे खेला जाएगा।

t20 World Cup 2024 का शुरूआती शेड्यूल

     2 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजना अमेरिका और वेस्‍टइंडीज मे किया जा रहा है इसमे पहला मुकाबला कनाड़ा और अमेरिका के बीच डलास मे खेला जाएगा।

     इस वर्ल्‍ड कप के ग्रुप स्‍टेज के मैच 2 से 17 जून तक अमेरिका मे खेले जाएगें वहीं सुपर-8 एवं नॉकआउट मुकाबले वेस्‍टइंडीज मे 19 जून से खेले जाएगें। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच वेस्‍टइंडीज के बारबाडोस मे 29 जून को खेला जाएगा।  

t20 World Cup का अब तक सफर

     t20 World Cup का यह 9वां एडिशन है जिसमे इंग्‍लैण्‍ड अपने खिताब को बचाने उतरेगा जो कि उसने पाकिस्‍तान को 2022 मे हराकर अपने नाम किया था। टी20 वर्ल्‍ड कप अब तक इंग्‍लैण्‍ड और वेस्‍टइंडीज ने 2-2 बार जीता वहीं भारत, पाकिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका ने एक-एक बार यह खिताब अपने नाम किया है।

t20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम पर विशेषज्ञों की राय

     ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान एरोन फिंच ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम मे चार स्पिनर्स को देखकर खुदकर आश्‍चर्यचकित बताया उन्‍होने कहा ‘’मैंने अपनी टीम मे रिंकू सिंह और दो स्पिनर्स रखे थे, मेरी शुरूआती टीम मे एक एकस्‍ट्रा पेसर था क्‍योंकि मेरे हिसाब से हमने बुमराह के अलावा किसी भी पेसर मे कंसिस्‍टेंसी नही देखी’’। इसके अलावा इयान बिशप और कई भारतीय दिग्‍गजों ने भी अपनी राय इस मसले पर शेयर की है।  

Read More…Storage Technologies And Automation Limited IPO GMP Detail: आईपीओ की कीमत 73रु से 78रु प्रति प्रति शेयर है।

Author

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *