Suhani Bhatnagar Death: दंगल फेम सुहानी भटनागर का हुआ निधन, शोक मे समूचा बॉलीवुड
Suhani Bhatnagar ने मात्र 19 वर्ष की आयु मे दुनिया को अलविदा कह दिया उनके आकस्मिक निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोक मे है। पूरे देश मे एक्टर्स के अलावा दर्शक भी सुहानी को श्रदांजली अर्पित कर रहे है। यदि उनके आकस्मिक निधन की बात की जाये तो सुहानी की मौत की वजह मीडिया रिपोर्टस के अनुसार डर्मेटोमायोसाइटिस नामक बिमारी है।
मिडिया रिपोर्टस् के अनुसार सुहानी भटनागर का पिछले कुछ समय से एम्स दिल्ली मे इलाज चल रहा था जिसके कुछ समय बाद ही उन्होने डर्मेटोमायोसाइटिस के कारण इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
गौरतलब है कि सुहानी ने फिल्म ‘दंगल’ मे बबिता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था, इसका फिल्म का निर्देशन निरज तिवारी ने किया था वही आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
Table of Contents
Suhani Bhatnagar Death के पीछे डर्मेटोमायोसाइटिस, आखिर क्या होती है ये बीमारी
डर्मेटोमायोसाइटिस एक त्वचा सम्बन्धित रोग है जो व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है। इस बीमारी मे मांसपेशिया कमजोर पड़ जाती है और शरीर पर लाल चकते निकल आते है। इसके लक्षण धीरे-धीरे विकसित होते है, इस बिमारी के कारण अज्ञात है। इसे एक ऑटोइम्यून डीजीज की श्रेणी मे माना जाता है जिसमे किसी पीडि़त व्यक्ति का इम्यून सिस्टम उसके खुद के हेल्दी टिश्यूस पर हमला करके उसको कमजोर कर देता है।
Suhani Bhatnagar Death पर को-स्टार्स की प्रतिक्रिया
सुहानी भटनागर की असामयिक मौत से दंगल के उनके को-स्टार्स को काफी दुख हुआ है। दंगल मूवी मे उनकी को-स्टार और पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होने ‘दंगल’ के समय सुहानी के साथ बिताये समय को याद करते हुए टेलंटेड एक्टर्स को श्रदांजली दी एवं इस बुरे समय मे सुहानी के माता-पिता को ढांढस बंधाया। गौरतलब है कि जायरा वसीम मे कुछ समय पहले फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया था इससे पहले वे ‘दंगल’ के अलावा आमिर खान की ‘सिक्रेट सुपरस्टार’ और प्रियंका चोपड़ा की ‘स्काइ इज पिंक’ मे काम कर चुकी है।
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी अपनी संवेदनाऐं प्रकट की तथा ‘दंगल’ के निर्देशक नीरज तिवारी ने भी शोक जताया है।
Read More…Ranveer Singh नजर आयेगें शक्तिमान अवतार मे जल्द होगी अधिकारिक घोषणा
One Comment