Gurucharan Singh : तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा फेम लौटे अपने घर

Gurucharan Singh : तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा फेम लौटे अपने घर

     Gurucharan Singh पिछले काफी दिनों से लापता थे, उनकी खोज मे दिल्‍ली पुलिस जुटी हुई थी लेकिन अन्‍तत: वे वापस लौट चुके है जिससे उनके परिवार मे खुशी का माहौल है। गुरूचरन सिंह ने इसे धार्मिक यात्रा बताया है, उनके अनुसार वे सांसारिक माहौल से दूर कहीं जाना चाहते थे इसके लिए उन्‍होने धार्मिक यात्रा का चुनाव किया।

Gurucharan Singh : तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा फेम लौटे अपने घर

    

‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ फेम गुरूचरन सिंह के शुक्रवार को अपने घर पर लौटने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की, इस दौरान उन्‍होने पुलिस को बताया कि उनकी धार्मिक यात्रा के दौरान उन्‍होने कई शहरों का दौरा किया एवं इस दौरान वे लुधियाना और अमृतसर के गुरूद्वारों मे भी रूके थे।

Gurucharan Singh अचानक हुए थे लापता

     गौरतलब है कि अप्रेल 22, को गुरूचरन सिंह दिल्‍ली से मुंबई जाने के लिए ‘पालम’ स्थित अपने घर से निकले थे लेकिन उन्‍होने फ्लाइट नही ली और तभी से वो लापता थे हालांकि उनके पिता ‘हरजीत सिंह’ को उनकी इस योजना की खबर नही थी इसलिए उन्‍होने पुलिस मे उनके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश मे जुटी हुई थी।

     गुरूचरन सिंह के लापता होने से पहले लास्‍ट लोकेशन दिल्‍ली के साउथवेस्‍ट मे दाबरी मे पायी गई थी जिसके बाद उनके पिता द्वारा दिये गये इंटरव्‍यू मे उन्‍होने कहा था कि उनके बेटे ने दो दिन मे वापस लौटने के लिए कहा था लेकिन उनका फोन लगातार ‘पहुंच से बाहर’ बताने के कारण उन्‍होने पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज की थी।

     उल्‍लेखनीय है कि रिपोर्ट्स मे यह दावा किया गया था कि गुरूचरन सिंह द्वारा 10 बैंक अकाउण्‍ट्स के अलावा 27 अलग-अलग ईमेल्‍स भी यूज किये जा रहे थे इसके अलावा कई लोगों ने यह भी दावा किया था कि उनकी वित्तीय हालात ठीक नही है साथ ही उन पर कई लोन भी थे।

Gurucharan Singh करते है TMKOC मे अभिनय

     गौरतलब है कि गुरूचरन सिंह टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ मे ‘’रोशन सिंह सोढ़ी’’ का किरदार निभाते है। उनके लापता होने पर टीवी सीरीयल के सेट पर उनके साथी कलाकारों से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की गई थी।  

Read More…

Author

Spread the love

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *